Wednesday, September 25, 2019

CSPGCL Recruitment छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड "वॉक-इन-इंटरव्यू" के द्वारा सीधी भर्ती


CSPGCL RECRUITMENT 2019
CSPGCL Chhattisgarh
CSPGCL Recruitment छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) के "वॉक-इन-इंटरव्यू" चिकित्सा अधिकारी, कॉन्ट्रेक्ट बासिस के आधार पर चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। दिनांक 27/09/2019 को समय 10:30am को एक (01) वर्ष की अवधि के लिए Contract Basis के आधार पर चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए आमंत्रित विज्ञापन इसके लिये इच्छुक पात्र उम्मीदवार जो इस अहर्ता को पूर्ति करता है वह छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड में आवेदन जमा कर सकते हैं

CSPGCL Recruitment Medical Officer on contruct basis Chhattisgarh Recruitment Details
  • पद का नाम :- मेडिकल ऑफिसर
  • पदों की संख्या :- 
  • वेतनमान :-  65000/- 
  • आयु सीमा :- अधिकतम 50 वर्ष 01.09.2019 को
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री, वरीयता उम्मीदवारों को दी जाएगी
(ए) औद्योगिक स्वास्थ्य और न्यूनतम 03 महीने की सुरक्षा में सर्टिफिकेट कोर्स।
(बी) औद्योगिक स्वास्थ्य में एसोसिएट फैलोशिप में डिप्लोमा (AFIH)

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
👉 Pdf Download

Interview की तिथि, समय और स्थान 
  • Interview का दिनांक:- 27.09.2019 
  • Interview का समय: - 11:30AM
  • रिपोर्टिंग समय: सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक 

 CSPGCL छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड Recruitment अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।

0/o मुख्य अभियंता (सिविल-प्रोजेक्ट -1) छत्तीसगढ़ राज्य  पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड शेड नंबर 2, विद्युत सेवा भवन पेरिस, डंगनिया, रायपुर (CG) 492013.
Venue 0/o Chief Engineer (Civil-Project-1) Chhattisgarh State Power Generation Company Limited Shed No. 2,Vidyut Sewa Bhawan Parisar, Dangania, Raipur (C.G.) 492013.

आवश्यक शर्ते एवं चयन प्रक्रिया :
1 . चयन समिति द्वारा वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी के लिए अनुभव और उपयुक्तता पर आधारित होगा।

2 . भर्ती के सम्बंध में समस्त जानकारी विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड की वेब साईड www.cspdcl.co.in  के सूचना पटल पर भी देख सकते हैं ।

3. मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नही होगा । Walk - in - Interview के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जावेगी , इसमें सही पाये जाने पर चयन समिति के द्वारा दिये गये अंको के आधार पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Tuesday, September 24, 2019

ANM & Staff Nurse Recruitment 2019 जिला मुंगेली उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 32 रिक्त ANM व Staff Nurse की सीधी भर्ती


ANM & Staff Nurse Recruitment 2019 जिला मुंगेली उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त ANM व Staff Nurse की सीधी भर्ती

ANM & Staff Nurse Recruitment 2019 जिला मुंगेली उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त ANM व Staff Nurse की सीधी भर्ती
मुंगेली छत्तीसगढ़
ANM & Staff Nurse Recruitment 2019
जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में जिला मुंगेली में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त ANM व जिला चिकित्सालय , जिला - मुंगेली में रिक्त स्टाफ नर्स के पदो में सेवायें लिये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है । जिसके आधार पर जिला कलेक्टर एवं पदेन सदस्य सचिव , मुंगेली जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है । जिला मुंगेली के ए . एन . एम . विहीन उप स्वास्थ्य केन्द्र में ए . एन . एम . व जिला चिकित्सालय रिक्त स्टाफ नर्स के पदों पर स्टाफ नर्स की सेवायें ( जिला खनिज संस्थान न्यास , जिला मुंगेली ( छ . ग . ) की वार्षिक कार्ययोजना ( 2019 - 20 ) में राशि की उपलब्धता अथवा विभागीय पदपूर्ति होने तक ) लिये जाने के लिये नियम व शर्तों के अधीन दिनांक 30 . 09 . 2019 को प्रातः 10 : 30 बजे से सायं 5 : 00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला - मुंगेली ( छ . ग . ) अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं । किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । विज्ञापन संबंधी विस्तृत जानकारी , नियम एवं शर्ते जिले की वेबसाइट www . mungeli . gov . in पर अवलोकन कर सकते हैं ।

ANM & STAFF NURSE Recruitment 2019


पद का नाम :- ANM
पदों की संख्या :- 21 पद
एकमुश्त मानदेय प्रतिमाह :-  12000/-
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता :- 12th passed , ANM Passed INCaffiliated Training Centre & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council .

पद का नाम :- STAFF NURSE
पदों की संख्या :- 11 पद
वेतनमान :- 16500/-
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता :- B . Sc . Nursing ORGNMCourse Passed & Live Registration _ _ in Chhattisgarh Nursing Registration Council .

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें। 

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
  • Pdf Download


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Livelihood College Raipur Recruitment अस्थायी भर्ती वाक इन इन्टरव्यू के माध्यम से


/ / वाक इन इन्टरव्यू / /
Livelihood College Raipur C.G. Recruitment

Livelihood College Raipur Recruitment
Raipur Chhattisgarh

लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी रायपुर में मुख्यमंत्री कौशल प्रशिक्षण योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु मेहमान प्रशिक्षक की अस्थायी भर्ती वाक इन इन्टरव्यू के माध्यम से दिनांक . 30/09/2019 . . . को प्रातः 09 : 30 बजे से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी प्राथमिक शाला परिसर खम्हारदीह शंकर नगर रायपुर में किया जाना है । जिसमें सम्मिलित होने के लिए निर्धारित योग्यता  । आवेदन पत्र का प्रारूप रायपुर जिले के वेब पोर्टल www.raipur.gov.in से प्राप्त कर सकते है , इशुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पूर्ण बायोडाटा के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज प्राथमिक शाला परिसर खम्हारडीह शंकर नगर रायपुर में रिक्त पदों के लिए आमंत्रित किए गए वाक इन इन्टरव्यू हेतु दिनांक 30/09/2019 को निर्धारित सगयानुसार साक्षात्कार हेतु उपस्थित होवें ।
अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
Pdf Download

चयनित अभ्यर्थियों को मासिक प्रशिक्षण परिश्रमिक राशि 15000/- एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा , मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिये ही देय होगी , प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी।


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

CG Vyapam FCCS19 Recruitment छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रिक्त पद हेतु सीधी भर्ती

CG Vyapam FCCS19 Recruitment छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रिक्त पद हेतु सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड , रायपुर के अंतर्गत कंपनी सचिव पद ( FCCS19 ) हेतु ऑनलाइन ( MCQ ) भर्ती परीक्षा - 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में

CG Vyapam Recruitment 2019,Job in Chhattisgarh
CG Vyapam Recruitment

CG Vyapam Recruitment 2019
छातीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल , रायपुर द्वारा दिनांक 04 नवंबर 2019 को छत्तीसगढ़ राय वन विकास निगम लिमिटेड के प्रस्ताव पर कंगनी सचिव के रिक्त पद हेतु ऑगलाइन ( MCQ ) भर्ती परीक्षा आयोजित की जावेगी । इस हेतु छत्तीसगड व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 23 . 09 . 2019 से निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है - CG Vyapam Recruitment 2019, Job Vacancy in Chhattisgarh

1 . परीक्षा की तिथि (Exam Date) :- 4/11/2019

2 . परीक्षा का समय : (Exam Time):- प्रथम पाली

3 . ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंमिक तिथि :- 23/09/2019

4 . ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि :- 13/10/2019 रविवार रात्रि 11:59pm बजे तक

CG Vyapam Recruitment 2019,job in cg

विज्ञापन देखें :-   Pdf Download

ऑनलाइन आवेदन करने की विधि , ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि , भर्ती नियम , विभाग द्वारा जारी विज्ञापन , पादक्रम आदि का अवलोकन व्यापम पीतका वेबसाइट पर किया जा सकता है । कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Sunday, September 22, 2019

Recruitment for Security Guard, Security Supervisor-Jila Panchayat,Kondagaon


एक्सिस बैंक कोण्डागाव Axis Bank Kondagaon
SECUIRTY AND INTTELIGENCE SERVICE INDIA LIMITED HYDERABAD
cgjobnews.in
Kondagaon Chhattisgarh recruitment 2019, CG Job, freejobalert
Kondagaon Chhattisgarh


दिनांक 28 . 09 . 2019 दिन गुरूवार को प्रातः 10 : 30 बजे से सायं 05 : 00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्तरोजगार गार्गदर्शन केन्द्र , जिला कोण्डागांव में नियोजक SECUIRTY AND INTTELIGENCE SERVICE INDIA LIMITED HYDERABAD के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया है । इस रोजगार मेले में रिक्तियों की जानकारी निम्नानुसार है
CG Job 2019
CG job alert 2019
CG job Bemetara
Job in CG
एक्सिस बैंक कोण्डागाव Axis Bank Kondagaon
  • नियोजक का नाम :- एक्सिस बैंक कोण्डागाव
  • पदनाम :-  फील्ड एक्सक्यूटिव पुरुष महिला
  • पदों की संख्या  :-   20
  • शैक्षणि योग्यता :-   12 & Above
  • आयु     :-  18 - 32 वर्ष
  • वेतन :- 12500/-

कार्यस्थल जगदलपुर , कांकेर , कोंडागांव एवं धनतरी


SECUIRTY AND INTTELIGENCE SERVICE INDIA LIMITED HYDERABAD

  • नियोजक का नाम :- SECUIRTY AND INTTELIGENCE SERVICE INDIA LIMITED HYDERABAD
  • पदनाम :-  Security Guard / Secuirity Supervisor पुरुष 
  • पदों की संख्या  :-   350
  • शैक्षणि योग्यता :-    12th 
  • आयु     :-  18 - 37 वर्ष
  • वेतन :- 15000/- से 18000/-

विज्ञापन देखें :- Pdf Download


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Jon in Chhattisgarh...
CG govt job 12th pass
CG govt jobs in hindi
CG govt jobs in chhattisgarh

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Sukma Recruitment guest Teacher सुकमा जिले में अतिथि शिक्षकों की शेष रिक्त पदों पर भर्ती

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी , जिला सुकमा ( छ . ग . )
Sukma Recruitment guest Teacher 2019
Sukma chhattisgarh recruitment 2019 Vacancy।CG State Govt Recruitment
सुकमा छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर दिनांक 03 . 07 . 2019 के तहत् सुकमा जिले में संचालित शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में विषय ( गणित - 13 , भौतिक - 05 , कुल - 18 ) के शेष रिक्त पदों पर अध्यापन हेतु अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानी है । उक्त पद हेतु शैक्षणिक अर्हता संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी . एड है । विज्ञापन की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी , जिला सुकमा ( छ . ग . ) एवं जिले के वेबसाइट Sukma . gov . in में भी देखी जा सकती हैं।

Chhattisgarh State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...
Sukma Chhattisgarh Recruitment 2019 Vacancy।CG State Govt Recruitment, Job in Sukma Chhattisgarh
अत : इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लेखित शतों एवं अर्हता के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 28 सितम्बर 2019 सायं 5 . 00 तक पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय में जमा कर सकते है ।

  • जिले का नाम :-  सुकमा
  • विषयवार रिक्त पद 
1.  गणित               13
2. भौतिक              05

  • अतिथि शिक्षक व्यवस्था : - यह व्यवस्था शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा की जायेगी। 
  •  शैक्षणिक अर्हता : - संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी . एड . ।
  •  अभ्यर्थी की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 21 वर्ष एवं 45 वर्ष होगी ।
  •  मानदेय : - अतिथि शिक्षक को 18 , 000 / - ( अठाराह हजार रू . मात्र ) मासिक । इराका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जायेगा ।
 अतिथि शिक्षक चयन हेतु वरियता क्रम : सर्वप्रथम विद्यामितान द्वारा पूर्व में सेवायें दी गई हो तो उन्ही विद्यार्मितानों की सेवायें अतिथि शिक्षक के रूप में ली जायेगी ।

विज्ञापन देखें :-  Pdf Download

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job in Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Wednesday, September 18, 2019

Government of Chhattisgarh, General Administration Department Driver Job वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ मंत्रालय एवं मुख्य तकनीकी परीक्षक(सतर्कता) कार्यालय में वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में

Chhattisgarh
Chhattisgarh

Government of Chhattisgarh, General Administration Department

चालक के रिक्त पदों की पूर्ति

छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय एवं मुख्य तकनीकी परीक्षक ( सतर्कता कार्यालय , इन्द्रावती भवन , नवा रायपुर में वाहन चालक के रिक्त पदों पर सीधी भरती के तहत नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासियों से आवेदन पत्र दिनांक 20 . 09 . 2019 से 07 . 10 . 2019 तक आमंत्रित किये जाते हैं , पात्रता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूर्ण जानकारी एवं प्रमाण पत्रों स्व - हस्ताक्षरित प्रति के साथ सचिव , छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग ( कक्ष - 8 ) , एडी 3 / 35 , महानदी भवन , नवा रायपुर , अटल नगर जिला - रायपुर , छ . ग . , पिन नं 492002 में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से भेज सकते है , आवेदन पत्र स्वीकार करने को अंतिम तिथि 07 . 10 . 2019 को सायं 05 : 00 बजे तक होगी । अंतिम तिथि के पश्चात् डाक से प्राप्त आवेदन पन्नों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।
Government of Chhattisgarh, General Administration Department Driver Job

पदों का विवरण निम्नानुसार है :
  • पद का नाम :- वाहन चालक
  • आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते :-
अभ्यर्थी के पास उपर्युक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं का प्रमाण पत्र आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया होना चाहिए आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे ।
  • शैक्षणिक एवं तकनीकी अहर्ता :- 
1. आठवी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. हल्के वाहन चालन का लाइसेंस होना चाहिये ।
3. वाहन चलाने का दो वर्ष का अनुभव ।
  • अंतिम तिथि  :-
07 . 10 . 2019 को सायं 05 : 00 बजे तक होगी ।

विज्ञापन देखें :- Download pdf

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Sunday, September 15, 2019

CG Vyapam Ayurved Pharmacist Recruitment 2019 आयुष विभाग में फार्मेसिस्ट आयुर्वेद के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती

संचालनालय , आयुर्वेद , योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा , यूनानी , सिद्ध एवं होम्योपैथी ( आयुष ) छत्तीसगढ़ 

CG Vyapam Ayurved Pharmacist Recruitment 
CG Vyapam Ayurved Pharmacist Recruitment 2019. cgjobnews.in
CG Vyapam

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर CG portal ( CG Vyapam ) के द्वारा आयुष विभाग में फार्मेसिस्ट आयुर्वेद के रिक्त पदों पर प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती करने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है । इसके लिए छ . ग . के स्थानीय / जिले के मूल निवासियों से 13/09/2019 से 06/10/2019 तक ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया है । आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पूर्ति करते हैं , वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।

Mp Police RECRUITMENT -2019

CG Vyapam Ayurved Pharmacist Recruitment 2019
  • पद का नाम :- फार्मासिस्ट आयुर्वेद
  • वेतनमान वेतन :- लेवल 6 के अनुसार 25300/-
  • अनिवार्य अर्हताएं :-
1 . किसी मान्यता प्राप्त मंडल / विश्वविद्यालय से उच्चतर माध्यमिक शाला प्रमाण - पत्र परीक्षा या ( 10 + 2 ) उत्तीर्ण या स्नातक पाठ्यकम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
2 . किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद कम्पाउण्डर प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्ण अथवा डी०फार्मा आयुर्वेद उत्तीर्ण ।
3 . छत्तीसगढ़ सह चिकित्सा परिषद् अधिनियम 2001 के अधीन पंजीकृत हो ।
  • रिक्त पदों की संख्या ( No . of Post ) :-
रायपुर संभाग - 07 पद ।
दुर्ग संभाग - 02 पद ।
बस्तर संभाग - 69 पद ।
बिलासपुर संभाग - 22 पद ।
सरगुजा संभाग - 63 पद ।

  • विज्ञापन देखें  Pdf Download

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ... CG portal

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Tuesday, July 30, 2019

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019 सैनिक स्कूल अन्बिकापुर में 10वी पास के लिए 22 पदों पर भर्ती

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019, Job In Ambikapur Surguja Chhattisgarh
सैनिक स्कूल अन्बिकापुर . मेण्ड्राकला , जिला - सरगुजा , छत्तीसगढ़ में निम्नांकित संविदा पदों के लिए कौशल परीक्षा नीचे दी गई दिनांक को प्रातः 08 - 30 बजे से आयोजित किये जायेंगे :

Sainik school ambikapur recruitment 2019 job in Ambikapur Surguja chhattisgarh
सैनिक स्कूल अंबिकापुर

  • पदों के नाम -

1. सामान्य कर्मचारी ( 16 पद ) ( केवल पुरूष ) आयु सीमा ( 01 सितम्बर 2014 को गणनीय ) : 18 से 50 वर्ष तक । मासिक वेतन के 13 , 000 / - ( समेकित | कौशल परीक्षा दिनांक : 09 अगस्त 2019

अनिवार्य योग्यता - मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास वांछनीय योग्यता , रसोईयाँ ( बावर्ची ) . सफाई कर्मधारी , बढ़ईगीरी , वेल्डर , प्लंबर , डाटा एन्ट्री का ज्ञान रखने वाले ITI प्रशिक्षित / कम्प्युटर के हार्डवेयर व साफ्टवेयर का ज्ञान होटल या छात्रावास में बड़े स्तर पर खाना बनाने के अनुभवी सैनिक स्कूल या शासकीय कार्यालय में कार्य का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है । उम्मीदवार को स्कूल के छात्रावास में राश्रियापन भी करना होगा ।
Sainik School Ambikapur Recruitment 2019, Job in Ambikapur Surguja Chhattisgarh

2. निम्न श्रेणी लिपिक ( 01 पद ) । | आयु सीमा : 18 से 50 वर्ष तक | ( 01 सितम्बर 2019 को गणनीय मासिक वेतन १ 16 , 000 / - ( समेकित ) फौशल परीक्षा दिनांक : 10 अगस्त 2019

अनिवार्य योग्यता - मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास , 40 श . प्र . मि . टाइपिंग तथा कम्प्यूटर का ज्ञान । । वांछनीय योग्यता . मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक , अंग्रेजी में पत्राचार व कार्यालयीन कार्य करने का अनुभव , अंग्रेजी में बातचीत करने का ज्ञान तथा आशुलिपि का ज्ञान रखने वालों को वरीयता दी जायेगी ।

3. छात्रावास सहायक ( 05 पद ) ( केवल पुरुष आयु सीमा ( 01 सितम्बर 2013 को गणनीय ) 18 से 50 वर्ष तक मासिक वेतन : * 14 , 000 / - ( समेकित । कौशल परीक्षा दिनांक : 13 अगस्त 2019

अनिवार्य योग्यता - मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास । उम्मीदवार को छात्रावास में रात्रि यापन करना अनिवार्य है । वांछनीय योग्यता , आवासिय विद्यालय के छात्रावास में कार्य करने का अनुभव के साथ अंग्रेजी पढ़ने व लिखने में सक्षम उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जा सकती है ।

विज्ञापन देखें   क्लिक करें

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...
Sainik School Ambikapur Recruitment 2019, Job in Ambikapur Surguja Chhattisgarh

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।