Wednesday, September 18, 2019

Government of Chhattisgarh, General Administration Department Driver Job वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ मंत्रालय एवं मुख्य तकनीकी परीक्षक(सतर्कता) कार्यालय में वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में

Chhattisgarh
Chhattisgarh

Government of Chhattisgarh, General Administration Department

चालक के रिक्त पदों की पूर्ति

छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय एवं मुख्य तकनीकी परीक्षक ( सतर्कता कार्यालय , इन्द्रावती भवन , नवा रायपुर में वाहन चालक के रिक्त पदों पर सीधी भरती के तहत नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासियों से आवेदन पत्र दिनांक 20 . 09 . 2019 से 07 . 10 . 2019 तक आमंत्रित किये जाते हैं , पात्रता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूर्ण जानकारी एवं प्रमाण पत्रों स्व - हस्ताक्षरित प्रति के साथ सचिव , छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग ( कक्ष - 8 ) , एडी 3 / 35 , महानदी भवन , नवा रायपुर , अटल नगर जिला - रायपुर , छ . ग . , पिन नं 492002 में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से भेज सकते है , आवेदन पत्र स्वीकार करने को अंतिम तिथि 07 . 10 . 2019 को सायं 05 : 00 बजे तक होगी । अंतिम तिथि के पश्चात् डाक से प्राप्त आवेदन पन्नों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।
Government of Chhattisgarh, General Administration Department Driver Job

पदों का विवरण निम्नानुसार है :
  • पद का नाम :- वाहन चालक
  • आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते :-
अभ्यर्थी के पास उपर्युक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं का प्रमाण पत्र आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया होना चाहिए आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे ।
  • शैक्षणिक एवं तकनीकी अहर्ता :- 
1. आठवी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. हल्के वाहन चालन का लाइसेंस होना चाहिये ।
3. वाहन चलाने का दो वर्ष का अनुभव ।
  • अंतिम तिथि  :-
07 . 10 . 2019 को सायं 05 : 00 बजे तक होगी ।

विज्ञापन देखें :- Download pdf

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

0 Please Share a Your Opinion.: