छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग , रायपुर
Chhattisgarh Public Service Commission
Chhattisgarh Public Service Commission

Name Of Deparment ( विभाग का नाम ) : Chhattisgarh Public Service Commission
Name Of Post ( पद का नाम ) : Chief Municipal Officer मुख्य नगर पालिका अधिकारी
Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) : 36 पद
Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि
Age Limit ( आयु सीमा ) : अभ्यर्थी की आय दिनांक 01 . 01 . 2018 को वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो , परन्तु छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 30 वर्ष के प्रधान पर 40 वर्ष होगी । उच्चत्तर आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय समय पर जारी किये गये निर्देशों के तहत निम्नानुसार छुट की पात्रता होगी
ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व अभ्यर्थी नियमों का अवलोकन कर स्वयं सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है अथवा नहीं । यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के किसी भी चरण में अथवा परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी अनर्ह ( Ineligible ) पाया जाता है अथवा उसके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है तो उसकी अभ्यर्थिता / चयन परिणाम निरस्त किया जा सकेगा ।
पद का विवरण , वेतनमान एवं शैक्षणिक अर्हता :
पद का नाम : - मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग - ख़ सेवा श्रेणी : - अराजपत्रित - द्वितीय श्रेणी वेतनमान रूपये : १56100 ( स्तर - 12 )
इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय - समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे । आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि । पद का नाम : - मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग - सेवा श्रेणी : - अराजपत्रित - तृतीय श्रेणी वेतनमान रूपये : - र 38100 ( स्तर - 09 ) इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय - समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे । आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि । परिवीक्षा अवधि : - चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 02 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी ।
Advertisement :- Click Here
Online Application
(CGPSC) विस्तृत विज्ञापन , पाठ्यक्रम , ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य जानकारी व्यापमं वेबसाइट पर देखा जा सकता है ।
Note-
किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।