Friday, March 15, 2019

CG PET ,PAT&PPHT 2019 Entrance Exam Dates, Syllabus, Exam Pattern Online Application Form

 छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा

प्री इंजीनियरिंग टेस्ट ( Pre Engineering Test PET ) 2019

प्री फार्मेसी टेस्ट ( Pre Pharmacy Test - PPHT ) 2019

प्री एग्रीकल्चर ( Pre Agriculture Test ) 2019


CG VYAPAM 2019

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा Official Website में राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम एवं फार्मेसी पाठ्यक्रम तथा एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम एग्जाम होने वाले हैं जिसका परीक्षा फार्म एवं परीक्षा का शेडूल अभ्यार्थी CG व्यापम के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर  2019 का शेडूल देख सकते हैं 

Online Application Form, CG PET,PAT&PPHT 2019 Apply Online, CG PET&PAT 2019 Exam Dates, Syllabus, Exam Pattern

इंजीनियरिंग डिग्री ( Engineering Degree - BE / B . Tech ) 2019

फार्मेसी डिग्री एवं डिप्लोमा ( Pharmacy Degree & Diploma ) 2019

  • प्रवेश परीक्षा का नाम ( Name of Admission Test ) 
1 . प्री इंजीनियरिंग टेस्ट ( Pre Engineering Test PET )
2 . प्री फार्मेसी टेस्ट ( Pre Pharmacy Test - PPHT )
3 . एग्रीकल्चर ( Pre Agriculture Test )
4 . एम . एस . सी . नसिंग ( Pre , M . Sc . ( Nursing )
5 . पोस्ट बेसिक नसिंग ( Pre , Post Basic ( Nursing )
6 . प्री.बी.एड ( Pre . B . Ed . )
7 . प्री.डी.एल.एड ( Pre.D.El.Ed . )
8 . पी.पी.टी ( PPT )
9 . प्री.एम.सी.ए.( Pre , MCA )


  • शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification ) : - इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक के पास विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।

  • परीक्षा का माध्यम ( Medium of Examination ) ‎: ‎English and Hindi


व्यापम द्वारा वर्ष 2019 में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन की तिथि के सम्बंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , अटल नगर , रायपुर द्वारा राज्य शासन से संचालित विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा की तिथि निम्नानुसार है -

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 2019


परीक्षा तिथि / दिन


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2019

  • Syllbus
  • Online Form
  •      विज्ञापन देखें :   Click Here

  •     Official Website



Note-
cgvyapam.choice.gov.in

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।


CG VYAPAM Recruitment बांध निरीक्षक एवं अनुसंधान सहायक पदों हेतु भर्ती 2019

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बांध निरीक्षक एवं अनुसंधान सहायक पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( WIRA19 ) - 2019 cgvyapam.choice.gov.in ऑनलाइन फार्म भरने से पहले निम्न बिन्दुओं पर अवश्य ध्यान दे ।

CG VYAPAM

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , रायपुर

cgjobnews.in

  • Name Of Post ( पद का नाम )
  1. बांध निरीक्षक
  2. अनुसंधान सहायक
  •  Pay Scale ( वेतनमान ) :
  1.  9300 - 34800 / - + ग्रेड वेतन 4200 / वेतन मैट्रिक्स लेवल - 8 
  2. 9300 - 34800 / - + ग्रेड वेतन 4200 / वेतन मैट्रिक्स लेवल - 8
  • Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) :07
  • Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता )
    1. बांध निरीक्षक : - राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या गणित , भौतिकी तथा रसायन में बी.एस.सी . 
    2. अनुसंधान सहायक : - राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी से गणित , भौतिकी , रसायन में बी.एस.सी . या भौतिकी में एम.एस.सी. डिग्री या उपरोक्त विषयों में समकक्ष ।
        • Age Limit  ( आयु सीमा )
        1. 18 वर्ष से 40 वर्ष से अधिक का नहीं होना चाहिए
        • Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )
        1.     सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – 350रू /  250/-रू
        1.     अजा/अजजा/अपिव (SC/ST/) – 200/ - रू

        • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि -15 मार्च 2019
        • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07 अप्रैल 2019


        •  विज्ञापन देखें :   Click Here


        • Official Website
          •  ONLINE APPLICATION
          • Exam Syllabus
            1.  सामान्य ज्ञान ( GeneralKnowladge )
            2. कंप्यूटर ( Computer Knowladge )
            3. रीजनिंग ( Reasoning )
            4. एप्लाइड पोस्ट के काम से संबंधित सामान्य ज्ञान
             बी.एससी ( छात्रों के लिए )
            1. भौतिकी ( Physics )
            2. रसायन ( Chemistry )
            3. गणित ( Math )
             सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल के डिप्लोमा


            Note-
            cgvyapam.choice.gov.in
             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            Vacancy For Accountant, Data Entry Operator, Assistant Grade-3 अंतिम तिथि 30 . 03 . 2019

            कार्यालय कलेक्टर , ( अम्बिकापुर ) जिला सरगुजा ( छ0ग0 ) 

             Job Alert Cgjobnews.In

            Vacancy For Accountant, Data Entry Operator, Assistant Grade-3 & Peon 

            आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 . 03 . 2019 छ0ग0 शासन , विमानन संचालनालय केपिटल कॉम्प्लेक्स महानदी भवन मंत्रलाय नया रायपुर के पत्र क्रमांक 5447 / विमा0 / विभाग / 2018 दिनांक 19 . 07 2018 के द्वारा दरिमा एयरपोर्ट अम्बिकापुर के अंतर्गत सरगुजा जिले में ( एकाउटेण्ट , डाटा एन्ट्री ऑपरेटर , सहायक वर्ग एवं भृत्य ) के पदों पर कलेक्टर दर पर नियुक्ति हेतु अनुमति प्रदान की गई है । विमानन विभाग के अनुमति उपरांत उक्त पदों पर निम्न आरक्षण शर्ती एवं प्रकिया के अधीन नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है 


            • न्यूनतम आयु सीमा 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष ( आरक्षित वर्ग एवं महिला के लिए आयु सीमा में छूट शासन के नियमानुसार लागू , किन्तु 45 वर्ष से अधिक नहीं । 


            • पदनाम 
            1. एकाउन्टेन्ट 
            2. डाटा एण्ट्री ऑपरेटर 
            3. सहायक वर्ग 3 
            4. भृत्य

            Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता )
            • एकाउन्टेन्ट
            1 - रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन । 
            2 - बी0 कॉम् । 
            3 - मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय कम्यूटर डिप्लोमा । 


            • डाटा एण्ट्री ऑपरेटर

            1 - मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से ( 10 - - 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण 
            2 - रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन । 
            3 - मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा । 4 - कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी टायपिंग का 8000 की ( Key ) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी ) 

            • सहायक वर्ग 3
            1 - मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से ( 10 + 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण । 2 - रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन ।  
            3 - मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिलोमा । 
            4 - कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग का 5000 की ( Key ) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएग । 

            • भृत्य        
            1 - रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन । 
            2 - 5 वी उर्तीण । 


            विज्ञापन देखें :   Click Here


            Official Website


            • चयन प्रक्रिया ( एकाउण्टेंट )  
            उक्त पद के लिए आवेदक से प्राप्त आवेदनों की जॉच उपरांत अर्हताधारी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मेरिट लिस्ट तैयार किया जावेगा , जिसमें से रिक्त पद के लिए 01 पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों की प्रावधिक सूची तैयार कर अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में बुलाया जायेगा । कम्प्यूटर में Excell की आयोजित कौशल परीक्षा अधिकतम 50 अंक का होगा ।

            • चयन प्रक्रिया ( डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ) 
            उक्त पद के लिए आवेदक से प्राप्त आवेदनों की जॉच उपरांत अर्हताधारी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मेरिट लिस्ट तैयार किया जावेगा , जिसमें से रिक्त पद के लिए 01 पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों की प्रावधिक सूची तैयार कर अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में बुलाया जायेगा । कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी टायपिंग परीक्षा आयोजित की जावेगी , जिसमें अभ्यर्थी को 8000 | ( Key ) डिप्रेशन के अनुसार निर्धारित समय में उत्तीर्ण करना होगा । न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के 50 प्रतिशत अंक एवं कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जायेगी , इस प्रकार के तैयार मेरिट सूची के आधार पर चयन की कार्यवाही की जावेगी ।

            • चयन प्रक्रिया ( सहायक ग्रेड - 3 ) 
            उक्त पद के लिए आवेदक से प्राप्त आवेदनों की जॉच उपरांत अर्हताधारी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मेरिट लिस्ट तैयार किया जावेगा , जिसमें से रिक्त पद के लिए 01 पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों की प्रावधिक सूची तैयार कर अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में बुलाया जायेगा । कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग परीक्षा आयोजित की जावेगी , जिसमें अभ्यर्थी को 5000 ( Key ) डिप्रेशन के अनुसार निर्धारित समय में उत्तीर्ण करना होगा । स न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के 50 प्रतिशत अंक एवं कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जायेगी , इस प्रकार के तैयार मेरिट सूची के आधार पर चयन की कार्यवाही की जायेगी । 

            प्रत्येक आवेदक को चाहिए कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी देखकर सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरे एवं निर्धारित स्थान पर अपना हस्ताक्षर करें व नाम अंकित करें । 


            Note-

             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            Thursday, March 14, 2019

            Online Test Series general knowledge Test In Hindi with Pdf 2019 Exam tyari

            Online Test Series general knowledge 

            Test In Hindi with Pdf

            job alert cgjobnews.in 


            प्रत्येक वर्ष अलग अलग विभाग में सरकारी नौकरियां निकालता है हर साल बहुत से उम्मीदवार अभ्यार्थी इसके लिए आवेदन करते है । और इसकी परीक्षा के लिए तैयारी करते है। Online Test Series Free Online Test In Hindi with Pdf से संबधित प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए गए है . परीक्षा में आते रहते हैं। Online tayari general knowledge 2019


            1 . राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है ?
            ( a ) उपराष्ट्रपति
            ( b ) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
            ( c ) प्रधानमंत्री
            ( d ) लोकसभाध्यक्ष
            and.a

            2 . भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष होता है [ IAS 1998 ]
            ( a ) अप्रैल - मार्च
            ( b ) जुलाई - जून
            ( c ) अक्टूबर – सितम्बर
            ( d ) जनवरी – दिसम्बर
            and.b

            3 . हाल के भारतीय समाचारों के संदर्भ में MCX - SX क्या है ? [ IAS , 2009 ]
            ( a ) एक तरह का सुपर कम्प्यूटर
            ( b ) चन्द्रमा संघट्ट अन्वेषी ( Moon Impact probe ) का नाम
            ( c ) स्टॉक एक्सचेंज
            ( d ) नाभिकीय शक्ति युक्त पनडुब्बी
            and.c

            4 . स्वतंत्र भारत की अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्न में से कौन सी एक घटना सर्वप्रथम होने वाली घटना थी ? [ IAS , 2009 ]
            ( a ) बीमा कम्पनियों का राष्ट्रीयकरण
            ( b ) भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकण
            ( c ) बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट का अधिनियम
            ( d ) पहली पंचवर्षीय योजना लागू करना
            ans.c

            5 . निम्न युग्मों में से कौन सा एक सुमेलित सही नहीं है?[ IAS , 2009]

                देश                        स्टॉक एक्सचेंज
            ( a ) जापान               - निक्की
            ( b सिंगापुर।             - शकॉम्प
            ( c ) यू . के .              - एफ . टी . एस . आई .
            ( d ) यू . एस . ए .       - नैस्डैक ।

            ( a ) केवल 1  ( b ) केवल 2
            ( c ) 1 और 2 ( d ) 2 और 3 
            ans. b

            Online Test Series general knowledge Test In Hindi with Pdf 2019

            6 . निम्न में से कौन सा वैकल्पिक धन का उदाहरण है?[ SSC 2010 ]
            ( a ) करेंसी नोट
            ( b ) सिक्के
            ( c ) चेक       
            ( d ) बॉण्ड
            ans.c

            7 . भारत में वर्तमान मुद्रा प्रणाली का प्रबंधकर्ता है?[ SSC 2012 ]
            ( a ) केन्द्रीयवित्त मंत्रालय
            ( b ) भारतीय रिजर्व बैंक
            ( c ) राष्ट्रीयकृत बैंक     
            ( d ) भारतीय रिजर्व बैं
            ans.b

            8 . भारत में बैंकों का 1st बार राष्ट्रीयकरण हुआ था? [ CgPSC 2012 ]
            ( a ) 1950 में
            ( b ) 1960 में
            ( c ) 1969 में
            ( d ) 1979 में
            ans.c

            9 . भारत की सर्वाधिक प्राचीन लिपि है ? [ UPPCS , 1999]
            ( a ) सिन्धी ( b ) प्राकृत
            ( c ) खरोष्ठी ( d ) ब्राह्मी
            ans d

            10 . यदि पंचायत भंग होती है तो किस अवधि में निर्वाचन होगा ? [ IAS 2009 ]
            ( a ) 1 माह
            ( b ) 3 माह
            ( c ) 6 माह
            ( d ) 1 वर्ष
            ans.c

            11 .  भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ था ? [ IAS 2009 ]
            ( a ) कलकत्ता
            ( b ) चेन्नई
            ( c ) मुम्बई
            ( d ) दिल्ली
            ans.b

            12 . सन् 1957 में किस समिति ने भारत के त्रिस्तरीय पंचायती राज की सर्वप्रथम सिफारिश की थी ? [ CgPCS 2009 ]
            ( a ) अशोक मेहता समिति
            ( b ) सीतलवाड़ समिति
            ( c ) बलवंत राय मेहता समिति
            ( d ) हनुमतैया समिति
            ans.c

            13 . भारत के उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर आसीन सर्वप्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ? [Delhi Police SI 2009 ]
            ( a ) एम० फातिमा बीबी
            ( b ) रेवा क्षेत्रपाल
            ( c ) लीला सेठ
            ( d ) कादम्बिनी गांगुली
            ans.c

            14 . वह व्यक्ति कौन है जो संसद सदस्य नहीं होता है , लेकिन जिसे संसद को संबोधित करने का अधिकार है ? [ UPPCS 2011]
            ( a ) भारत का एटॉर्नी जनरल  .
            ( b ) भारत का सालिसिटर जनरल
            ( c ) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
            ( d ) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
            ans.a

            15 . भारत के किस संविधान के अनुसार निर्धारित किये गए लोकसभा में सदस्यों की संख्या अधिकतम हो सकती है ? [MPPSC 2008]
            ( a ) 547
            ( b ) 545
            ( c ) 552
            ( d ) इनमें से कोई नहीं
            ans.c

            Online Test Series general knowledge Test In Hindi with Pdf 2019

            16 . निम्नलिखित में से कौन - सा एक लोकसभा का सर्वाधिक वड़ा ( क्षेत्रफल के अनुसार ) निर्वाचन क्षेत्र है ?[ IAS2008 ]
            ( a ) कांगड़ा
            ( b ) लद्दाख
            ( d ) भीलवाड़ा
            ( c ) कच्छ 
            ans.b

            17 . भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग का प्रावधान है ?[ CgPCS 2005 , SSC 2010 ]
            ( a ) 338A
            ( b ) 341
            ( c ) 16
            ( d ) 82
            ans.a

            18 . संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है ?[ CgPSC 2012 ]
            ( a ) 315
            ( b ) 316
            ( c ) 317
            ( d ) 318
            ans.c

            19 . संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है ?[ CgPSC 2003 ]
            ( a ) अनुच्छेद 349
            ( b ) अनुच्छेद 350
            ( c ) अनुच्छेद 350A
            ( d ) अनुच्छेद 351
            ans.c

            20 . निम्नलिखित युग्मों में से कौन - से सही सुमेलित हैं ?[ UPSC 2005]
             आंदोलन / सत्याग्रह               संबंधित व्यक्ति
            1 . चम्पारण सत्याग्रह             महात्मा गाँधी
            2 . अहमदाबाद मिल श्रमिक    मोरारजी देसाई
            3 . खेड़ा सत्याग्रह                  वल्लभभाई पटेल
            ( a ) 1 और 2
            ( b ) 2 और 3
            ( c ) 1 और 3
            ( d ) 1 , 2 और 3
            ans.c

            21 . संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकार की श्रेणी से निकाल दिया गया है ?[ CgPSC 2012]
            ( a ) 24वें संशोधन
            ( b ) 42वे संशोधन
            ( c ) 44वें संशोधन
            ( d ) 48वें संशोधन |
             ans.c

            22 . भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘ प्रेस की स्वतंत्रता ' दी गई है ? [CgPSC 2005 ]
            ( a ) अनुच्छेद - 14
            ( b ) अनुच्छेद - 25
            ( c ) अनुच्छेद - 21A
            ( d ) अनुच्छेद - 19 ( i )
            ans.d

            23 . भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएँ निर्धारित करता है ? [ CgPSC 2012 ]
            ( a ) अनुच्छेद 52
            ( b ) अनुच्छेद 54
            ( c ) अनुच्छेद 55
            ( d ) अनुच्छेद 57
            ans.d

            Free job alert cgjobnews.in

            24 . पंचायती राज विषय है [ CgPSC 2012]
            ( a ) समवर्ती सूची में
            ( b ) केन्द्र सूची में
            ( c ) राज्य सूची में
            ( d ) विशेषाधिकार सूची में
            ans.c

            25 , निम्नलिखित में से भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ था ? [ IAS2009 ]
            ( a ) कलकत्ता
            ( b ) चेन्नई
            ( c ) मुंबई
            ( d ) दिल्ली
            ans.b

            26 . 1957 में किस समिति ने भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज की सर्वप्रथम सिफारिश ? [Cgpcs2009]
            ( a ) अशोक मेहता समिति
            ( b ) सीतलवाड़ समिति
            ( c ) बलवंत राय मेहता समिति
            ( d ) हनुमतैया समिति
            ans.c

            27 . समान वर्षा होने वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है ? [ MPPSC 2009]
            ( a ) आइसोवार
            ( b ) आइसोहाइट
            ( c ) आइसोथर्म
            ( d ) आइसो हैलाइन
            ans.b


            28 . निम्नलिखित में से कौन भारत के केन्द्रीय वित्त मंत्री रहे हैं ?
            1 . वी . पी . सिंह
            2 . आर . वेंकट रमण
            3 . वाई . वी . चह्वाण
            4 . प्रणव मुखर्जी

            ( a ) 1 , 2 और 3
            ( b ) 1 , 3 और 4
            ( c ) 2 और 4
            ( d ) 1 , 2 , 3 और 4
            ans.d

            29 . राज्य की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है ? ( a ) मुख्यमंत्री में
            ( b ) राज्यपाल में
            ( c ) मंत्रिपरिषद में
            ( d ) राष्ट्रपति में

            30 . राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष कौन है ?
            ( a ) मुख्यमंत्री
            ( b ) राज्यपाल
            ( c ) मुख्यमंत्री का सचिव
            ( d ) मुख्य सचिव [ BPSC 2002
            ans.b

            31 . भारतीय राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ? ( a ) संघीय मंत्रिमंडल ( b ) उपराष्ट्रपति
            ( c ) प्रधानमंत्री ( d ) राष्ट्रपति [ RRB GG 2002 , UPPCS 2012
            ans.d

            32. राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है ?
            ( a ) राज्य के मुख्यमंत्री को
            ( c ) संसद को
            ( b ) प्रधानमंत्री को
            ( d ) राष्ट्रपति को ।
            ans.d

            33. निम्न में से किसको हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है ?
            ( a ) उपराष्ट्रपति
            ( b ) राष्ट्रपति
            ( c ) गवर्नर
            ( d ) एटार्नी जनरल
            ans.c

            Online Test Series general knowledge Test In Hindi with Pdf 2019

            CG Vidhansabha vacancy 2019 Assistant Grade-III सहायक ग्रेड 3 के 48 पद पर सीधी भर्ती

            छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय रायपुर


            CG Vidhansabha vacancy raipur 2019


            Assistant Grade-III


            Free job alert cgjobnews.in



            सहायक ग्रेड 3 के पद पर सीधी भर्ती से नियुक्ति हेतु विज्ञापन

              छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय के अधीन सहायक ग्रेड 3 के रिक्त पद पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय मूल निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय की वेबसाईट cgvidhansabha.gov.in पर आमंत्रित किये जाते हैं । रित पदों का विवरण निम्नानुसार है :


             पद का विवरण एवं वेतनमान

                पद नाम - सहायक ग्रेड - 3

                श्रेणी    -    तृतीय श्रेणी

                वेतन देतन मैट्रिक्स लेवल : 19500 - 62000 लेवल 04


            इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय - समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होगे


            •   चयन प्रक्रिया -  विज्ञापित पद पर चयन के लिये निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम हैं और इन योग्यताओं के होने से ही उम्मीदवार लिखित परीक्षाकौशल परीक्षा हेतु बुलाये जाने के हकदार नहीं हो जाते हैं । सचिवालय द्वारा निर्धारित न्यूनम योग्यताधारी अभ्यर्थ | चयन ऑनलाइन ( Online ) लिखित परीक्षाकोशल परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा

             टीप : - यदि विज्ञापित पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो निम्नानुसार चयन किया जायेगा - । उम्मीदवार का चयन परिशिष्ट - एत में उल्लेखित परीक्षा योजना के माध्यम से किया जायेगा


            ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व अभ्यर्थी नियमों का अवलोकन कर स्वयं सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है अथवा नहीं । व कोई अभ्यर्थी परीक्षा के किसी भी चरण में अथवा परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी अनर्ह ( Ineligible ) पाया जाता है अथवा उसके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत पायी जाती है तो उसकी अभ्यर्थिताइयन परिणाम निरस्त किया जा सकेगा ।


            Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )


            •     सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – 250 / -रूपये
            •     अजा/अजजा/अपिव (SC/ST) –     200 / -रूपये


            Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता )

            किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से ( 10 + 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण ।
            किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
            निम्नलिखित मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटरप्रेग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा /
            प्रमाण पत्र -
             ( i ) मान्यता प्राप्त आई . टी . आई . से कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्राम असिस्टेंट व्यवसाय में एक वषीय । डिप्लोमा / सर्टिफिकेट ।

            Age Limit  ( आयु सीमा )

                अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01 . 01 . 2019 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो , उत्तर अायु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन , सानान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय - समय पर जारी किये गये निर्देशों के तहत निम्नानुसार छुट की पात्रता होगी

                 यदि अभ्यर्थी तीनगद शासन द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर ) का होकर राय का मूल निवासी है , तो उसे आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी ।

            •   ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि -20 मार्च 2019

            1. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 मार्च 2019



            विज्ञापन देखें :   Click Here



            Official Website


            परीक्षा योजना ( Exam Pattern )

                 अभ्यर्थियों का चयन निम्नानुसार किया जायेगा : चयन हेतु वस्तुनिष्ठ परीक्षा का आयोजन किया जायेगा :
                वस्तुनिष्ठ परीक्षा 50 अय ( भाग - 1 छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान एट भाग -
                 कम्प्यूटर ज्ञान कौशल परीक्षा 50 अंक ॥ , वस्तुनिष्ठ परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर विज्ञापित पदों के 15 गुना अभ्यर्थी कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किये जायेंगे ।
                अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट सूची । आधार पर किया जायेगा ।
               
            वस्तुनिष्ठ परीक्षा 

            परीक्षा में वरतुष्टि प्रकार का एक प्रश्न पत्र होगा , जिसमें प्रश्नों की संख्या 50 होगी । । परीक्षा के प्रश्न - पत्र वस्तुनिष्ठ ( बहुविकल्प प्रश्न ) प्रकार के होंगे , प्रत्येक प्रश्न के लिए 04 संभावित उत्तर होंगे जिन्हें ABCD में समूहत किया जायेगा जिनमें से केवल उत्तर सही / निकटतम सही होगा , उम्मीदवार को उत्तर पुस्तिका में उसके द्वारा निर्णित सहीनिकटतम सही मार्न गये A , B , C , D में से केवल एक विकल्प का चयन करना होगा ।
            किसी प्रश्न के उत्तर विकल्पों में से किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर संबंधित प्रश्न के उत्तर की जांच न की जाएगी

             दो " पाठ्यक्रम " Exam Syllabus


            A.सामान्य ज्ञान : GeneralKnowladge Of Chhattisgarh

            • 1 . छतीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान ।

            • 2 . छत्तीसगढ़ का भूगोल जल खनिज संसाधन , जलवायु एवं भौतिक दशायें ।

            • 3 . छत्तीसगढ़ की साहित्य , संगीत , नृत्य , कला एवं संस्कृति

            • 4 . छत्तीसगढ़ जनजातियां , बोली , तीज एवं त्यौहार ।

            • 5 . छत्तीसगढ़ की अर्थव्यस्था , वन एवं कृधि ।

            • 6 . छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा , स्थानीय शासन एवं पंचायती राज

            • 7 . छत्तीसगढ़ में मानद सरधन एवं ऊर्जा संसाधन |

            • 8 . छत्तीसगढ़ में शिक्षा , स्वास्थ्य एवं समसामयिक घटनाएं ।


            B.कम्यूटर ज्ञान : Computer Knowladge

            • 1 . कम्प्यूटर - कम्प्यूटर इकाईया , इनपुट - आऊटपुट उपकरण , अन्य उपकरण ।

            • 2 . सॉफ्टवेयर - सिरटम सॉफ्टवेयर , एप्लीकेन सॉफ्टवेयर , एम एस . वर्ड , एम . एस . एक्सेल , एम . एस . पॉवर पॉइन्ट

            • 3 . कम्प्यूटर भाषाएं

            • 4 . इन्टरनेट



            Note-

             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            Sunday, March 10, 2019

            CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019 व्याख्याता शिक्षक सहा शिक्षकों की 14580 पदों पर सीधी भर्ती


            लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ 
            CGJOBNEWS.IN
            CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019

            CG Vyapam

            लोक शि‍क्षण संचालनालय रायपुर - व्याख्याता शिक्षक सहा शिक्षकों की सीधी भर्ती के संबंध मे  (RECRUITMENT)
            लोक शिक्षक संचालन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के माध्यम से CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019 व्याख्याता एवं शिक्षक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है(Cgvyapam.choice.gov.in)
            छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो विभाग द्वारा जारी विज्ञापन निर्धारित किए गए शैक्षणिक योग्यता के पात्रता हैं वह सूची व्यापम के लिए विभाग को 25 अप्रैल 2019 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं(Cgvyapam.choice.gov.in)

            CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019
            लोक शि‍क्षण संचालनालय रायपुर - व्याख्याता शिक्षक सहा शिक्षकों की सीधी भर्ती के संबंध मे  (RECRUITMENT) 

            CG VYAPAM  TEACHER RECRUITMENT 2019
            छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक भर्ती 2019 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पदों की संख्या शैक्षणिक योग्यता नौकरी स्थान आवेदन प्रक्रिया आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है


            Name Of Post ( पद का नाम )    व्याख्याता शिक्षक/सहा शिक्षकों

            Number Of Post ( कुल पदों की संख्या )  14580

            संचालक लोक शि‍क्षण

            • व्याख्याता (ई एवं टी सवर्ग )                    3177  


            संयुक्त संचालक संभागीय कार्यालय
            • शिक्षक                          4696 
            • शिक्षक अंग्रेजी माध्यम    456
            • व्यायाम                           745

            जिला शिक्षा अधिकारी

            • सहायक शिक्षक                                        4000
            • सहायक शिक्षक विज्ञान ( प्रयोगशाला )     1200
            • सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम                  306

            Free job alert cgjobnews.in

            Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) : विज्ञापन का अवलोकन करे

            Age Limit  ( आयु सीमा ) विज्ञापन का अवलोकन करे


              CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019 सीजी व्यापम शिक्षक भर्ती 2019 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पदों की संख्या शैक्षणिक योग्यता नौकरी स्थान आवेदन प्रक्रिया आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है


               विज्ञामित पदों की आवश्यक अर्हताएं , आयु सीमा , निर्देश परीक्षा योजना , पाठ्यक्रम पदों का आरक्षण संबंधी विस्तृत विवरण आदि की जानकारी (Cgvyapam.choice.gov.in) पर दिनाक 26 , 03 . 2019 से देखे जा सकते हैं एवं ऑनलाईन आवेदन 25 . 04 . 2019 तक किये जा सकते हैं ।


              Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )

              • सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – विज्ञापन का अवलोकन करे
              • अजा/अजजा/अपिव (SC/ST/) – विज्ञापन का अवलोकन करे


              विज्ञापन देखें   Click Here

              आवेदन करने का तिथि एवं परीक्षा तिथि  Click Here


              Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) :  आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा । परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा , जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी । 


              Free job alert



              Note-


               किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

              Friday, March 8, 2019

              CGKV Recruitment 2019 कामधेनु विश्वविधालय, दुर्ग में सहायक प्रोफेसर/प्राध्यापक पदों के लिए आमंत्रित


              छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविधालय, दुर्ग (C.G.)
              CGjobnews.in
              Free job alert
              Recruitment : Advertisemen


              Free job alert cgjobnews.in

              निपुण रूप में विज्ञापन आवेदन विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न शिक्षण पदों के लिए आमंत्रित किए जाते हैं। छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविधालय, दुर्ग (C.G.) के पॉलिटेक्निक। विश्वविधालय की वेबसाइट (www.cgky.ac.in) पर निर्धारित आवेदन पत्र, योग्यता, आयु सीमा और पदों के अन्य विवरण उपलब्ध हैं। interested आवेदक आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विधिवत भरे हुए आवेदन के साथ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट होना चाहिए। 500 / - अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के लिए, और रु। 250 / - एसटी और एससी श्रेणियों के लिए (छत्तीसगढ़ राज्य के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी एसटी / एससी जाति प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित प्रतिलिपि के अधीन) किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी किए गए "रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्व विद्यालय, दुर्ग के पक्ष में जारी देय तिथि के भीतर दुर्ग में payablc। पोस्ट, विषय और उसके सीरियल नंबर के नाम का विज्ञापन नंबर स्पष्ट रूप से स्पष्ट रूप से उल्लिखित होना चाहिए, जिसमें लिफाफा विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र है। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा। विधिवत भरे आवेदनों को बुद्धि के साथ, 
              “रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्ववद्यालय, अंजोरा, दुर्ग -49100, छत्तीसगढ़ भारत या उससे पहले या 04/04/2019 (05:00 अपराह्न) तक स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से पहुंचना चाहिए। आवेदन किसी भी दशा में हाथ या आंगन द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। नियत तारीख के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा

              विभिन्न प्रकार के शिक्षण पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविधालय, दुर्ग के पॉलिटेक्निक। विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत उपलब्ध पदों की संख्या इस प्रकार है: -


              छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान

              Name Of Deparment ( विभाग का  नाम ) : छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविधालय

              Name Of Post ( पद का नाम ) : सहायक प्रोफेसर , प्राध्यापक ,असिस्टेंट प्रोफेसर / साइंटिस्ट/एसोसिएट प्रोफेसर वरिष्ठ वैज्ञानिक। / प्रिंसिपल

              Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) : 42

              Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) : विज्ञापन का अवलोकन करे

              Age Limit  ( आयु सीमा ) 

              • (i) सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होगी। विज्ञापन में उल्लिखित आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार ऊपरी आयु सीमा निर्धारित की जाएगी। एसटी / एससी / ओबीसी और महिलाओं और दिव्यांग (विभक्त रूप से विकलांग) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट को सी। के रूप में प्रदान किया जाएगा। सरकार। नियम।


              Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )

              • सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – 500/- रूपये।
              • अजा/अजजा/अपिव (SC/ST) – 250/- रूपये।


              Pay Scale ( वेतनमान ) : 

              • निदेशक / प्रोफेसर (कामधेनु और पंचगव्य अनुसंधान केंद्र) (वेतनमान रु। 37,400-67,000 / + AGP रु। 10,000-)
              • प्राध्यापक (वेतन रु। 37,400-67,000- + आयुध रु। 10,000 / -) 
              • एसोसिएट प्रोफेसर वरिष्ठ वैज्ञानिक। / प्रिंसिपल (Vety पॉलिटेक्निक) (वेतनमान 37,400-67,000 / + एजी रुपये 9,000 / - रुपये) 
              • असिस्टेंट प्रोफेसर / साइंटिस्ट (वेतन रुपये I5.600-39,100 (+ + एजीपी 6,000 रुपये)।


              आवेदन करने की तिथि : 

              अंतिम तिथि : 04-04-2019


              विज्ञापन देखें :   Click Here

              Official Website


              Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) :  आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा । परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा , जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी । 

              Free job alert cgjobnews.in



              Note-

              Free job alert
               किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

              Thursday, March 7, 2019

              GAC Raipur & Bilaspur Recruitment 2019 शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर / बिलासपुर में रिक्त पदों पर नियुक्ति

              शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर / बिलासपुर में रिक्त पदों पर नियुक्ति
              Government ayurved college 
              CGjobnews.in
              Free job alert
              शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर / बिलासपुर में रिक्त निम्न शैक्षणिक पदों पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( संविदा नियुक्ति ) नियम 2012 के तहत 01 वर्ष अथवा इन पदों पर नियमित नियुक्ति / पदोन्नति जो भी पहले हो तक , संविदा नियुक्ति के लिए संचालनालय आयुष में निम्नानुसार तिथियों में प्रातः 11 . 00 बजे से " वाक - इन इन्टरव्यू ” आयोजित किया गया हैं । इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रातः 9 . 00 बजे अभिलेखों के परीक्षण हेतु उपस्थित होना अनिवार्य होगा ।


              शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर / बिलासपुर में रिक्त पदों पर नियुक्ति

              अन्य नियम एवं शर्तेः अभ्यर्थियों का पंजीयन प्रातः 9 से 11 बजे तक किया जायेगा । मासिक समेकित वेतन के अतिरिक्त अन्य कोई भी भत्ते आदि देय नहीं होंगे उपरोक्त दर्शाए गए पदों की संख्या परिवर्तनीय है । नियुक्ति में आरक्षण नियमों का पालन किया गया है । साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा । चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा । आरक्षण को लाभ केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को ही प्राप्त होगा


              Name Of Deparment ( विभाग का  नाम ) : शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय

              Name Of Post ( पद का नाम ) 

              • प्रोफेसर  
              • रीडर  
              • ध्याख्याता 

              Number Of Post ( कुल पदों की संख्या  30 पद

              Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) :   अनिवार्य 

              • ( 1 ) भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद् अधिनियम , 1970 | के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उसके समकक्ष से . आयुर्वेद में स्नातक उपाधि । । 
              • ( 2 ) भारतीच चिकित्सा केन्द्रीय परिषद् अधिनियम , 1970 की अनुसूची में सम्मिलित संबंधित विषय अथवा विशिष्टता में स्नातकोत्तर उपाधि । 
              • ( 3 ) विधि द्वारा स्थापित किसी आयुर्वेद मण्डल में स्नातक लथा स्नातकोत्तर उपाधि का पंजीकरण ।
              अनुभव प्रोफेसर के लिए : संबंधित विषय में कुल दस वर्षों का शिक्षण अनुभव अथवा संबंधित विषय में सह - आश्चार्य ( प्रवाचक ) के . रूप में पांच वर्षों का शिक्षण अनुभव अथवा मान्यता प्राप्त जर्नल में प्रकाशित न्यूनतम पांच शोध पत्रों सहित केन्द्रीय सरकार अथवा राज्य सरकार अथवा संघ शासित क्षेत्रों की अनुसंधान परिषद अधधा विश्वविद्यालय अथवा राष्ट्रीय संस्थाओं में नियमित सेवा के कुल दस वर्षों का अनुसंधान अनुभव ।

              Age Limit  ( आयु सीमा ) 

              • प्रोफेसर - न्यूनतम 32 वर्ष , अधिकतम 65 वर्ष , 
              • रीड़ए - न्यूनतम 30 वर्ष , अधिकतम 65 वर्ष ,
              • व्याख्याता - घूनलम 22 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष,


              Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क ) 
              • सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen) –  विज्ञापन का अवलोकन करे
              • अजा/अजजा/अपिव (SC/ST/OBC) –  विज्ञापन का अवलोकन करे

              Pay Scale ( वेतनमान ) : 52,000-80,000/-

              आवेदन करने की तिथि :  27-03-2019

              अंतिम तिथि  :  28-03-2019


              विज्ञापन देखें   Click Here

              Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) :  आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा । परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा , जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी । 





              छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी CG General Knowledge 2018-19 CGPSC


              Note-

               किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।