Tuesday, July 30, 2019

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019 सैनिक स्कूल अन्बिकापुर में 10वी पास के लिए 22 पदों पर भर्ती

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019, Job In Ambikapur Surguja Chhattisgarh
सैनिक स्कूल अन्बिकापुर . मेण्ड्राकला , जिला - सरगुजा , छत्तीसगढ़ में निम्नांकित संविदा पदों के लिए कौशल परीक्षा नीचे दी गई दिनांक को प्रातः 08 - 30 बजे से आयोजित किये जायेंगे :

Sainik school ambikapur recruitment 2019 job in Ambikapur Surguja chhattisgarh
सैनिक स्कूल अंबिकापुर

  • पदों के नाम -

1. सामान्य कर्मचारी ( 16 पद ) ( केवल पुरूष ) आयु सीमा ( 01 सितम्बर 2014 को गणनीय ) : 18 से 50 वर्ष तक । मासिक वेतन के 13 , 000 / - ( समेकित | कौशल परीक्षा दिनांक : 09 अगस्त 2019

अनिवार्य योग्यता - मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास वांछनीय योग्यता , रसोईयाँ ( बावर्ची ) . सफाई कर्मधारी , बढ़ईगीरी , वेल्डर , प्लंबर , डाटा एन्ट्री का ज्ञान रखने वाले ITI प्रशिक्षित / कम्प्युटर के हार्डवेयर व साफ्टवेयर का ज्ञान होटल या छात्रावास में बड़े स्तर पर खाना बनाने के अनुभवी सैनिक स्कूल या शासकीय कार्यालय में कार्य का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है । उम्मीदवार को स्कूल के छात्रावास में राश्रियापन भी करना होगा ।
Sainik School Ambikapur Recruitment 2019, Job in Ambikapur Surguja Chhattisgarh

2. निम्न श्रेणी लिपिक ( 01 पद ) । | आयु सीमा : 18 से 50 वर्ष तक | ( 01 सितम्बर 2019 को गणनीय मासिक वेतन १ 16 , 000 / - ( समेकित ) फौशल परीक्षा दिनांक : 10 अगस्त 2019

अनिवार्य योग्यता - मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास , 40 श . प्र . मि . टाइपिंग तथा कम्प्यूटर का ज्ञान । । वांछनीय योग्यता . मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक , अंग्रेजी में पत्राचार व कार्यालयीन कार्य करने का अनुभव , अंग्रेजी में बातचीत करने का ज्ञान तथा आशुलिपि का ज्ञान रखने वालों को वरीयता दी जायेगी ।

3. छात्रावास सहायक ( 05 पद ) ( केवल पुरुष आयु सीमा ( 01 सितम्बर 2013 को गणनीय ) 18 से 50 वर्ष तक मासिक वेतन : * 14 , 000 / - ( समेकित । कौशल परीक्षा दिनांक : 13 अगस्त 2019

अनिवार्य योग्यता - मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास । उम्मीदवार को छात्रावास में रात्रि यापन करना अनिवार्य है । वांछनीय योग्यता , आवासिय विद्यालय के छात्रावास में कार्य करने का अनुभव के साथ अंग्रेजी पढ़ने व लिखने में सक्षम उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जा सकती है ।

विज्ञापन देखें   क्लिक करें

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...
Sainik School Ambikapur Recruitment 2019, Job in Ambikapur Surguja Chhattisgarh

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Monday, July 29, 2019

Advertisement for the recruit ment of the data entry operat or on the collector rate ( daily Wages ) under National Gram Swaraj campaign

 कलेक्टर दर ( दैनिक मजदूरी ) पर Walk in Interview भर्ती हेतु विज्ञापन 2019

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत कलेक्टर दर (दैनिक मजदूरी) पर डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए विज्ञापन 2019

कोरबा छत्तीसगढ़
CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ 36 सी III , ब्लॉक 2 द्वितीय तल , इन्द्रावती भवन , अटल नगर , रायपुर के पत्र क्र पंचा / RCGSA / 2019 / 738 अटल नगर रायपुर , दिनांक 22 . 05 . 2019 द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दर ( दैनिक मजदूरी ) पर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों पर शासन द्वारा निर्धारित दर से 10140 . 00 ( दस हजार एक सौ चालीस रुपये मात्र पर अधोलिखित दर्शाये गये विवरण अनुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अताधारी , इच्छुक अभ्यर्थियों से कोरबा जिले के संलग्न कलस्टर सूची अनुसार व आरक्षित पद के अनुसार संबधित कलस्टर के लिए दिनांक 08 / 08 / 2019 को प्रातः 9 . 00 बजे से दोपहर 12 . 00 बजे तक निम्नलिखित नियम एवं शर्तों के अधीन आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कार्यालय जिला पंचायत कोरबा में स्वयं By Hand ) उपस्थित होकर आवेदन किये जाने पर प्रस्तुत आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरकी द्वारा स्वीकार किये जायेंगे ।


कलेक्टर दर ( दैनिक मजदूरी ) पर स्वीकृत पदों का विवरण

नियुक्ति की पात्रता एवं अर्हताएं :
  • पद का नाम - डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
  •  कलेक्टर दर पर राशि  कलेक्टर ( दैनिक मजदूरी ) दर ( RGSA ) 10140 / - प्रतिमाह एकमुश्त
  • आरंभ तिथि: 29/07/2019 
  • अंतिम तिथि: 08/08/2019
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
1 . मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से कक्षा 12वीं ( 10 + 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण अथवी पुराना हायर सेकण्डरी उत्तीर्ण के | | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उतीर्ण अथवा भी 10 वीं परीक्षा उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी वि में त्रिवर्षीय डिप्लोमा
 2 . डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में छ . ग . शासन से किसी मान्यता प्राप्त १४ । से एक वर्षीय डिप्लोमा ता हिन्दी एवं अंग्रेजी में डाटा एण्ट्री की गति 3000 ( Key ) डिप्रेशन प्रति घंटा गति के संबंध में कश परीक्षा ली जायेगी ।
  • मेरिट हेतु अंक का निर्धारण 
1. न्यूनतम अर्हता के प्राप्तांकों का अधिभार 60 %
2. कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा के अंको का अधिभार 40 अंक

विज्ञापन देखें  क्लिक करें

पदों की संख्या घटाई एवं बढ़ाई जा सकती हैं ।
 विस्तृत विज्ञापन , शैक्षणिक योग्यता एवं आवेदन पत्र का प्रारूप तथा कलस्टर एवं आरक्षण की जानकारी कार्यालय जिला पंचायत कोरबा के कार्यालयीन समय एवं दिवस पर देखी जा सकती हैं । जिला कोरबा के वेबसाईट Www.korba.gov.in से अवलोकन किया डाउनलोड किया जा सकता है ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Saturday, April 13, 2019

Walk in Interview on 03-05- 2019 at 11.00 a.m. in the Department of Biomedical Engineering, for the one post of JRF under CCOST project


डिपार्टमेंट ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, प्रोजेक्ट फेलो के लिए रायपुर विज्ञापन 

CGJobNews.in
NIT Raipur 2019


Department of Biomedical Engineering National Institute of Technology, Raipur Advertisement for Project Fellow

CCOST रायपुर द्वारा प्रायोजित "छत्तीसगढ़ में स्तन कैंसर के शीघ्र निदान के लिए कंप्यूटर सहायता प्राप्त विश्लेषण और मैमोग्राफिक छवियों की व्याख्या" नामक एक अंतःविषय अनुसंधान परियोजना में प्रोजेक्ट फेलो के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। योग्य उम्मीदवार बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग (एनआईटी रायपुर) में 03-05-2019 को सुबह 11.00 बजे, वॉक इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं, साथ ही अपने विस्तृत बायोडाटा और आवश्यक मूल प्रमाणपत्रों के साथ भरे हुए आवेदन पत्र के साथ।


  • आवश्यक योग्यता:-  B.E./B.Tech। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, एमसीए और अन्य संबंधित शाखाओं में
  • वांछनीय योग्यता :-  बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, और अन्य संबंधित शाखाओं में M.E / M.Tech।
Matlab, C, C++ में अच्छे प्रोग्रामिंग कौशल वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • फैलोशिप: रु 10,000 / - (दस हजार रुपए) प्रति माह (फिक्स्ड और नो एचआरए)
  • प्रोजेक्ट फेलो के लिए सेवा कार्यकाल: एक वर्ष

साक्षात्कार का दिनांक और स्थान: 03-05-2019 पूर्वाह्न 11.00 बजे बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग (NIT रायपुर) में

  • विज्ञापन देखें :- Click Here

  • नियम और शर्तें: 

1. उपरोक्त स्थिति पूरी तरह से अस्थायी है और फैलोशिप की निरंतरता हर छह महीने के बाद संतोषजनक प्रदर्शन और समीक्षा के अधीन है।
2. अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम वीट के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना आवश्यक है, सभी संबंधित मूल प्रमाण पत्रों में सत्यापित फोटोकॉपी का एक सेट है।
3. कोई टीए / डीए साक्षात्कार में आने के लिए स्वीकार्य नहीं है।
4. चयनित उम्मीदवारों को इस अवधि के दौरान इस संस्थान या किसी अन्य संस्थानों में नियमित / अंशकालिक नियुक्तियों के लिए दावा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
5. किसी भी रूप में प्रचार करने से उम्मीदवारी अयोग्य हो जाएगी।
6. नियुक्ति परियोजना के साथ सह-टर्मिनस होगी। नियुक्ति संस्थान (एनआईटी रायपुर) के नियमों और विनियमों द्वारा शासित होगी।


Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Friday, March 15, 2019

CG PET ,PAT&PPHT 2019 Entrance Exam Dates, Syllabus, Exam Pattern Online Application Form

 छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा

प्री इंजीनियरिंग टेस्ट ( Pre Engineering Test PET ) 2019

प्री फार्मेसी टेस्ट ( Pre Pharmacy Test - PPHT ) 2019

प्री एग्रीकल्चर ( Pre Agriculture Test ) 2019


CG VYAPAM 2019

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा Official Website में राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम एवं फार्मेसी पाठ्यक्रम तथा एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम एग्जाम होने वाले हैं जिसका परीक्षा फार्म एवं परीक्षा का शेडूल अभ्यार्थी CG व्यापम के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर  2019 का शेडूल देख सकते हैं 

Online Application Form, CG PET,PAT&PPHT 2019 Apply Online, CG PET&PAT 2019 Exam Dates, Syllabus, Exam Pattern

इंजीनियरिंग डिग्री ( Engineering Degree - BE / B . Tech ) 2019

फार्मेसी डिग्री एवं डिप्लोमा ( Pharmacy Degree & Diploma ) 2019

  • प्रवेश परीक्षा का नाम ( Name of Admission Test ) 
1 . प्री इंजीनियरिंग टेस्ट ( Pre Engineering Test PET )
2 . प्री फार्मेसी टेस्ट ( Pre Pharmacy Test - PPHT )
3 . एग्रीकल्चर ( Pre Agriculture Test )
4 . एम . एस . सी . नसिंग ( Pre , M . Sc . ( Nursing )
5 . पोस्ट बेसिक नसिंग ( Pre , Post Basic ( Nursing )
6 . प्री.बी.एड ( Pre . B . Ed . )
7 . प्री.डी.एल.एड ( Pre.D.El.Ed . )
8 . पी.पी.टी ( PPT )
9 . प्री.एम.सी.ए.( Pre , MCA )


  • शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification ) : - इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक के पास विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।

  • परीक्षा का माध्यम ( Medium of Examination ) ‎: ‎English and Hindi


व्यापम द्वारा वर्ष 2019 में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन की तिथि के सम्बंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , अटल नगर , रायपुर द्वारा राज्य शासन से संचालित विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा की तिथि निम्नानुसार है -

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 2019


परीक्षा तिथि / दिन


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2019

  • Syllbus
  • Online Form
  •      विज्ञापन देखें :   Click Here

  •     Official Website



Note-
cgvyapam.choice.gov.in

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।


Friday, February 15, 2019

Jila panchayat Korba Chhattisgarh Recruitment 2019 Jobs Notification

कार्यालय जिला पंचायत , कोरबा ( छत्तीसगढ़ )
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी प्रकोष्ठ
Mahatma Gandhi NREGA Jila panchayat korba
विज्ञापन 2019

Free job alert cgjobnews.in

छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , महानदी भवन नया रायपुर के पत्र 595 / ग्रादिवि / 22 / 2018 रायपुर , दिनांक 27 . 02 2018 में दिये गये पद निरन्तरता आदेश के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जिला कोरबा के अंतर्गत जिला पंचायत / जनपद पंचायत स्तर पर अधोवर्णित पदों व उनके सम्मुख दर्शाये गये विवरण अनुसार संविदा ( निश्चित वेतनमान ) नियुक्ति हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताए विशेष योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी एवं इक्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 28 / 02 / 12को सायं 5 . 00 बजे तक सम्पूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्र सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारमप में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किये जाते है :

पद का नाम :-

1 समनवयक ( शिकायत निवारण )
2 तकनीकी सहायक
3 सहायक ग्रेड 3
4 डाटा एन्ट्री ऑपरेटर


वेतन :-
16445 - 36465

योग्यता :-
12वी   तथा विस्तृत जानकारी के लिए इसकी वेबसाईट Official website पर देखा जा सकता है ।


Click Here ➧ Official website

Free job alert cgjobnews.in

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Sunday, February 10, 2019

साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड SECL Recruitment 2019 Apply Online for 76 Mining Sirdar & Dy Surveyor Posts

साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड
SECL Recruitment 2019 Apply Online for 76 Mining Sirdar & Dy Surveyor Posts


  Name of the Post: SECL Mining Sirdar, Dy Surveyor Online Form 2019 
Post Date: 02-02-2019 Total Vacancy: 76 Brief

01 / 02 / 2019 को , SECL ने खनन सरदार , उप सर्वेयर की स्थिति के लिए योग्य उम्मीदवार 20 / 02 / 2019 से पहले SECL में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं । आवेदन करने की इच्छा रखने वाले सभी महत्वाकांक्षी उम्मीदवार वेतन कुल रिक्ति , चयन प्रक्रिया , नौकरी विवरण , अंतिम तिथि , आवेदन प्रक्रिया और नीचे दी गई पोस्ट के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे विभिन्न जानकारी देख सकते

रिक्ति पद का नाम - खनन सरदार  Mining Sirdar,

Minimum Qualification न्यूनतम योग्यता:

1 - Matriculation or Equivalent Exaniillation passed froin Gov . recognized  Board .
2- Valid Mining Sirdarship Certificate of competency granted by DGMS Dhanbad 3- Valid First Aid & Gas Testing Certificate
 OR
2 . Diploma in Mining Engineering of 3 years duration from any recognized Institute .
3 - Valid OverIman Certificate of competency granted by DCGMS , Dhanbad any other cornpetency in Mining issued by DGMIS , Dhanbad which entitles the ॥ application to work as Mining Sirdar Is per CM , 1957 .
4 - Vialil Fils Wil & its Teslili Certificate . Surveyor , 1 , Matriculation or Equivalent Exaithilialiorl pussel froll Govt . recognized Technical & Board . 5 [ ETV184 / / y CGirale ( C " 2 . Valil Survey Certilicale uf connectency raillevl by DGMS .

रिक्ति पद का नाम - उप सर्वेयर  Dy Surveyor,

आयु सीमा:
1. उम्मीदवार की आयु 28-02-2019 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ओबीसी के मामले में उम्मीदवार की आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और SC के मामले में 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए। / 28-02-2019 तक एसटी

चयन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 / 02 / 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं । 
• चयन साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड , SECL मानदंडों या निर्णय द्वारा लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर होगा ।

अप्लाई कैसे करें -

       Officially Website  Apply Here


Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Wednesday, February 6, 2019

संविदा के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु Bihan CGSRLM Recruitment 2019, Apply Online for 91 Peon, Driver Accountant & Various Job

छ . ग . राज्य आजीविका मिशन बिहान जिला व विकासखंड मिशन कार्यालय

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ' बिहान ' के अंतर्गत राज्य मिशन , जिला मिशन एवं विकासखण्ड मिशन कार्यालयों में संविदा के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.bihan.gov.in में आमंत्रित किये जाते हैं ।

 समन्वयक / लेखा सहायक डाटा इंट्री ऑप . / कार्यालय सहायक / भृत्य पद - जिलेवार अलग - अलग आवेदन भर कर भेजने की अंतिम तिथी - 28 . 02 . 2019

नियम एवं शर्ते : 

1 . आवेदन सिर्फ ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे । ऑनलाइन आवेदन के अलावा अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।
ऑनलाईन आवेदन करने हेतु दिनाक  7 . 2 . 2019  से वेबसाईट www.bihan.gov.in में दिनांक 23 . 02 . 2019 . सायं 05 : 00 बजे तक खुले रहेंगे ।
रित पदों के लिये राज्य / जिला विकासखण्ड के पदवार अलग अलग आवेदन करना अनिवार्य है ।
जिला स्तर के समान पद हेतु आवेदक द्वारा एक ही आवेदन में स्वयं की प्राथमिकता अनुसार जिला का चयन करते हुए , उन जिलों का नाम अंकित करेंगे ।
सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक , प्रोग्राम एक्जीक्युटिव , जिला मिशन प्रबंधक , जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद हेतु रागढ़ राज्य का निवासी होना अनिवार्य ही है साथ ही इन पदों पर आयु की अधिकतम सीमा 55 वर्ष होगी । आयु की गणना 1 जनवरी , 2019 के आधार पर की जायेगी ।
विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक , लेखापाल , वाहन चालक एवं भृत्य पद हेतु आयु न्युनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 । सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु सीमा ठूट के संबंध में


Click Here ➧ Official website


संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सीधी भर्ती | Jobs Notification 2019
Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Tuesday, February 5, 2019

संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सीधी भर्ती | Cgjobnews.in Jobs Notification 2019


संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सीधी भर्ती
Cgjobnews.in Jobs Notification 2019

अंतिम तिथि : - 15 फरवरी 2019
पदनाम : - ब्लॉक फील्ड ऑफिसर की संख्या - 20
आयु सीमा : - 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ।
योग्यता : - 12वी से स्नातक + कम्पयूटर डिप्लोमा ।
वेतनमान : - 12 , 400 /
संपर्क सूत्र : - SF - JOB AGENCY
सेक्टर : - 27 , नया रायपुर , ( छत्तीसगढ़ )
ऑफिस नम्बरः - 9752519909 9644579909

आवश्यकता है ।
( स्टेड बैंक ऑफ इंडिया ) में लिमिटेड कंपनी द्वारा सीधी भर्ती पदनाम : - चपरासी
अंतिम तिथि : - 10 फरवरी 2018
योग्यता : - 10 वी से स्नातक ।
वेतनमान : - 12 , 000 /
बस्तर संभाग - 35 रायपुर संभाग - 35
संपर्क सूत्र : - SF – JOB AGENCY
सेक्टर : - 27 , नया रायपुर , ( छत्तीसगढ़ )
ऑफिस नम्बरः - 9752519909 9644579909

आवश्यकता है ।
पदनाम : - स्वीपर की सीधी भर्ती
अंतिम तिथि : - 10 फरवरी 2019
पद की संख्या : - 1500
आयु सीमा : - 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ।
योग्यता : - 5वी से स्नातक तक ।
वेतनमान : - 12 , 000 / आवास : - ( फ्री ) जोन - बिलासपुर 88 स्टेशन
संपर्क सूत्र : - SF - JOB AGENCY
सेक्टर : - 27 , नया रायपुर , ( छत्तीसगढ़ )
ऑफिस नम्बरः - 9752519909 9644579909

आवश्यकता है ।
पदनाम : - रेलवे स्टेशन गार्ड की सीधी भर्ती
अंतिम तिथि : - 10 फरवरी 2019
पद की संख्या : - 60
आयु सीमा : - 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ।
योग्यता : - 8वी से स्नातक तक ।
वेतनमान : - 14 , 000 / आवास + मेडिकल ( फ्री ) जोन - बिलासपुर 88 स्टेशन
संपर्क सूत्र : - SF - JOB AGENCY
सेक्टर : - 27 , नया रायपुर , ( छत्तीसगढ )
ऑफिस नम्बरः - 9752519909 9644579909


आवश्यकता है ।
संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सीधी भर्ती
अंतिम तिथि : - 10 फरवरी 2019
पद की संख्या - 63
पदनाम : - ब्लॉक फील्ड ऑफिसर जॉब कार्ड work )
आयु सीमा : - 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ।
योग्यता : - 12वी से स्नातक ।
वेतनमान : - 15 , 000 /
संपर्क सूत्र : - SF - JOB AGENCY
सेक्टर : - 27 , नया रायपुर , ( छत्तीसगढ़ )
ऑफिस नम्बरः - 9752519909 9644579909


आवश्यकता है ।
पदनाम : - माइको फाइनेंस कंपनी में सीधी भर्ती
अंतिम तिथि : - 15 फरवरी 2019
पद की संख्या : - 36
आयु सीमा : - 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ।
योग्यता : - 10वी से स्नातक तक ।
वेतनमान : - 10 , 000 / - 36 , 000 तक ।
संपर्क सूत्र : - SF - JOB AGENCY
सेक्टर : - 27 , नया रायपुर , ( छत्तीसगढ )
ऑफिस नम्बरः - 9752519909 9644579909

आवश्यकता है ।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंजीनियरिंग लिमिटेड में सीधी भर्ती ( SAIL )
पद की संख्या : - 142
अंतिम तिथि : - 9 फरवरी 2019
योग्यता : - स्नातक से उपर ।
आयु सीमा : - 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ।
पदनाम : -
( 1 ) फायर इंजीनियर - 03
( 2 ) ऑपरेटर सह तकनीशियन - 116 ।
( 3 ) जूनियर स्टाफ नर्स - 08
( 4 ) फॉर्मासिस्ट ( प्रशिक्षु ) - 05
( 5 ) जूनियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट - 17
( 6 ) परिचारक सह तकनीशियन - 03
 7 ) ब्लास्टर - 01

संपर्क सूत्र : - SF - - JOB AGENCY
सैक्टर : - 27 , नया रायपुर , ( छत्तीसगढ़ )
ऑफिस नम्बर : - 9752519909  9644579909


आवश्यकता है ।
पदनाम : - कृषिविभाग में Govt . project संस्था द्वारा सीधी भर्ती ।
अंतिम तिथि : - 15 फरवरी 2019
पद की संख्या : - 90
आयु सीमा : - 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ।
योग्यता : - 10वी से स्नातक तक ।
वेतनमान : - 8 , 000 / - 30 , 000 तक ।
संपर्क सूत्र : - SF - JOB AGENCY
सेक्टर : - 27 , नया रायपुर , ( छत्तीसगढ़ )
ऑफिस नम्बर : - 9752519909 9644579909

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Thursday, January 31, 2019

CMO CGPSC Chief Municipal Officer Recruitment 2019 Notification मुख्य नगर पालिका अधिकारी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग , रायपुर
Chhattisgarh Public Service Commission

Name Of Deparment ( विभाग का  नाम )  :  Chhattisgarh Public Service Commission

Name Of Post ( पद का नाम ) :   Chief Municipal Officer मुख्य नगर पालिका अधिकारी

Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) :  36 पद

Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) :   किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि

Age Limit  ( आयु सीमा ) : अभ्यर्थी की आय दिनांक 01 . 01 . 2018 को वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो , परन्तु छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 30 वर्ष के प्रधान पर 40 वर्ष होगी । उच्चत्तर आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय समय पर जारी किये गये निर्देशों के तहत निम्नानुसार छुट की पात्रता होगी

 ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व अभ्यर्थी नियमों का अवलोकन कर स्वयं सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है अथवा नहीं । यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के किसी भी चरण में अथवा परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी अनर्ह ( Ineligible ) पाया जाता है अथवा उसके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है तो उसकी अभ्यर्थिता / चयन परिणाम निरस्त किया जा सकेगा ।

 पद का विवरण , वेतनमान एवं शैक्षणिक अर्हता :
 पद का नाम : - मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग - ख़ सेवा श्रेणी : - अराजपत्रित - द्वितीय श्रेणी वेतनमान रूपये : १56100 ( स्तर - 12 )

इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय - समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे । आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि । पद का नाम : - मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग - सेवा श्रेणी : - अराजपत्रित - तृतीय श्रेणी वेतनमान रूपये : - र 38100 ( स्तर - 09 ) इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय - समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे । आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि । परिवीक्षा अवधि : - चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 02 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी ।


Advertisement    :-  Click Here

               Online Application


(CGPSCविस्तृत विज्ञापन , पाठ्यक्रम , ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य जानकारी व्यापमं वेबसाइट पर देखा जा सकता है ।



Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Saturday, January 26, 2019

संचालक एवं निरीक्षक पदों भर्ती छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड KADI पदों भर्ती 2019

छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड , रायपुर के अंतर्गत सहायक संचालक एवं निरीक्षक पदों हेतु भर्ती परीक्षा - 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल , रायपुर द्वारा (CG Vyapam) दिनांक 29 . 03 . 2019 , शुक्रवार को छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड , रायपुर के प्रस्ताव पर सहायक संचालक एवं निरीक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित की जायेगी । इस हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in (CG Vyapam)पर दिनांक 18 . 01 . 2018 से छ . ग . के स्थानीय निवासियों से निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :-


Name Of Deparment ( विभाग का  नाम )  :  छत्तीसगढ़  खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड

Name Of Post ( पद का नाम ) :   सहायक संचालक एवं निरीक्षक

Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) :  7 पद


Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) :   


   1 परीक्षा की तिथि 29 मार्च 2019 ( शुक्रवार ) 
   2 परीक्षा का प्रकार ऑनलाइन MCQ परीक्षा । 
   3 परीक्षा का समय पूर्वान्ट 900 से 12 . 15 बजे तक . 
   4 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि - 18.01.2018 ( शुक्रवार ) (CG Vyapam)
   5 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | - 03.02.2019 ( रविवार ) , रात्रि 1159 बजे तक(CG Vyapam)


Press Note Click Here


Online Application Form

(CG Vyapam) विस्तृत विज्ञापन , पाठ्यक्रम , ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य जानकारी व्यापमं वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर देखा जा सकता है ।(CG Vyapam)



Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।