Sunday, September 22, 2019

Sukma Recruitment guest Teacher सुकमा जिले में अतिथि शिक्षकों की शेष रिक्त पदों पर भर्ती

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी , जिला सुकमा ( छ . ग . )
Sukma Recruitment guest Teacher 2019
Sukma chhattisgarh recruitment 2019 Vacancy।CG State Govt Recruitment
सुकमा छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर दिनांक 03 . 07 . 2019 के तहत् सुकमा जिले में संचालित शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में विषय ( गणित - 13 , भौतिक - 05 , कुल - 18 ) के शेष रिक्त पदों पर अध्यापन हेतु अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानी है । उक्त पद हेतु शैक्षणिक अर्हता संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी . एड है । विज्ञापन की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी , जिला सुकमा ( छ . ग . ) एवं जिले के वेबसाइट Sukma . gov . in में भी देखी जा सकती हैं।

Chhattisgarh State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...
Sukma Chhattisgarh Recruitment 2019 Vacancy।CG State Govt Recruitment, Job in Sukma Chhattisgarh
अत : इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लेखित शतों एवं अर्हता के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 28 सितम्बर 2019 सायं 5 . 00 तक पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय में जमा कर सकते है ।

  • जिले का नाम :-  सुकमा
  • विषयवार रिक्त पद 
1.  गणित               13
2. भौतिक              05

  • अतिथि शिक्षक व्यवस्था : - यह व्यवस्था शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा की जायेगी। 
  •  शैक्षणिक अर्हता : - संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी . एड . ।
  •  अभ्यर्थी की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 21 वर्ष एवं 45 वर्ष होगी ।
  •  मानदेय : - अतिथि शिक्षक को 18 , 000 / - ( अठाराह हजार रू . मात्र ) मासिक । इराका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जायेगा ।
 अतिथि शिक्षक चयन हेतु वरियता क्रम : सर्वप्रथम विद्यामितान द्वारा पूर्व में सेवायें दी गई हो तो उन्ही विद्यार्मितानों की सेवायें अतिथि शिक्षक के रूप में ली जायेगी ।

विज्ञापन देखें :-  Pdf Download

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job in Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Sunday, September 8, 2019

Walk in Interview for following posts at Aakar Res Institute , Sukma on 20/09/2019

Walk in Interview for following posts at Aakar Res Institute , Sukma on 20 / 09 / 2019 

Sukma Chhattisgarh
Sukma Chhattisgarh

कार्यालय आकार आवासीय संस्था कुम्हाररास सुकमा , जिला - सुकमा ( छ . ग . )

कार्यालय अधीक्षक आकार आवासीय संस्था कुम्हाररास सुकमा में समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिये आवासीय संस्था आकार का संचालन किया जा रहा है । जिसके सुचारू रूप से संचालन करने हेतु विभिन्न रिक्त पदों पर कार्य हेतु 20 . 09 . 2019 को सुबह 11 बजे से वाक इन इन्टरव्यूव हेतु रामस्त योग्य अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों सहित उपस्थिति देखें ।


  •  प्रारंभ तिथि: 07/09/2019
  •  अंतिम तिथि: 20/09/2019
  • PDF Download



CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Monday, July 29, 2019

वॉक इन इन्टरव्यू हेतु विज्ञापन " सखी " ( वन स्टॉप सेन्टर ) में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना

" वॉक इन इन्टरव्यू हेतु विज्ञापन " सखी " ( वन स्टॉप सेन्टर ) में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना "




Bilaspur (C.G.)

भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में " स्खी " वन स्टॉप सेन्टर रथापना की स्वीकृति दी गई है । वर्तमान में यह बिलासपुर में संचालित है । " सवी वन स्टॉप सेन्टर में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियो के लिए सेवा प्रदाता केस वर्कर के पद पर नियुक्ति किया जाना है । इस ( 1 पात्र आवेदको ( व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं से निम्नानुसार उल्लेखित कार्यों / पदीय कर्तव्य के निर्वहन के लिए दिनांक 13 अगस्त 2019 को वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जावेगी । इच्छुक महिला आवेदः निर्धारित दिनांक को प्रातः 9 . 00 बजे से 12 . 00 बजे तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे स्थित कार्यालय में चयन स्थल पर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेगे ।

  •  सेवा का नाम - केस वर्कर 
  • जिले में आवश्यक सेवा प्रदाताओं की संख्या - 01
  • निर्धारित सेवा शुल्क - 10000 / - प्रतिमाह 
  •  अधिकतम आयु - 45 वर्ष ।
  •   विज्ञापन देखें -  क्लिक करें

आवेदन प्रपन्न तथा सेवा के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता , अनुभव , का दायित्व एट अ ) विवरण www. cgstate . govt . in and www . cgWcd . gov . in , Www . bilaspur . gv . in वेबसाइट पर उपलब्ध है 

 विज्ञापन में दिये प्रारूप अनुसार आवेदन पत्र टंकित कराया जाकर दिनांक 13 अगस्त 2019 को स्वयं लेकर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय बिलासपुर पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे निर्धारित चयन रथल / कार्यालय में संबंधित आवक स्वयं उपस्थित होंगे तथा आवेदन जमा कर पंजीकरण की पावती प्राप्त करेंगे ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Tuesday, July 2, 2019

Bastar Recruitment Guest Educators बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद 2019

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला – बस्तर जगदलपुर

Bastar recruitment 2019

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद 2019

सचिव , छ . ग . शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर का पत्र क्रमांक एफ - 12 - 7 / 2014 / 20 - 2 / अटल नगर रायपुर दिनांक 24 . 06 . 2019 के अनुपालन में बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद पर नियमित भर्ती होने तक अतिथि शिक्षक के माध्यम से शैक्षणिक व्यवस्था किये जाने हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है । रिक्त पदों की जानकारी एवं अन्य विवरण निम्नानुसार है ।

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...


  • जिला  बस्तर

विषयवार रिक्त पदों की संख्या
  • अंग्रेजी             55
  • गणित              55
  • भौतिक            15 
  • रसायन            20
  • जीव विज्ञान      39 
  • वाणिज्य           21
कुल पद 205

विज्ञापन देखें   क्लिक करें

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

( 2 ) अतिथि शिक्षक व्यवस्था : - यह व्यवस्था शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा की जायेगी ।
( 3 ) शैक्षणिक योग्यताः - संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि एव बी . एड .
( 4 ) अतिथि शिक्षक चयन हेतु वरियता क्रमः
4 . 1 सर्वप्रथम विद्यामितान द्वारा पूर्व में सेवायें दी गई हों , तो उन्ही विद्यामितानों की सेवायें | अतिथि शिक्षक के रूप में ली जाएंगी ।
 4 . 2 तत्पश्चात अतिथि शिक्षक चयन हेतु प्राथमिकता सर्वप्रथम राजस्व जिला के आवेदकों को दी जाएगी , जिले में उम्मीदवार उपलब्ध न होने पर दूसरी प्राथमिकता राजस्व संभाग को दी । जाऐगी एवं अन्त में सभाग स्तर में उम्मीदवार न मिलने पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था का क्षेत्र राज्य स्तर होगा । .
4 . 3 तत्पश्चात विद्यामितान उपलब्ध न होने की स्थिति में अन्य आवेदकों से प्राप्त आवेदन में स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा । .
4 . 4 इनमें से किसी भी परिस्थिति में स्नातकोत्तर में समान अंक होने पर अधिक उम्र के आवेदक का चयन किया जाएगा ।
( 5 ) मानदेयः - रूपये 18 , 000 / - ( रूपये अठारह हजार मात्र ) मासिक । इसका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जायेगा ।
( 6 ) उपस्थितिः - संस्था प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक की उपस्थिति हेतु पृथक से पंजी संधारित की जाएगी एवं मानदेय का भुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर ही होगा । निर्धारित कार्य दिवस में अध्यापन नहीं करने पर आनुपातिक रूप से मानदेय की कटौती की जाएगी ।
( 7 ) अन्य शर्तेः 1 अतिथि शिक्षक मात्र एक अंतरिम व्यवस्था है , अतः किसी प्रकार का कोई नियमानुसार नियुक्ति / पदस्थापना आदेश जारी नहीं किये जायेंगे , अपितु चयनित होने के उपरान्त संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण कराने के औपचारिक निर्देश समिति के अध्यक्ष के द्वारा दिये जायेगे ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Wednesday, May 29, 2019

Zila Panchayat Sukma recruitment 2019 जिला पंचायत सुकमा में आरजीएसए डीपीआरसी / बीपीआरसी के रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में जारी विज्ञापन 2019 ।

कार्यालय , जिला पंचायत - सुकमा ( छ . ग . ) Zila Panchayat Sukma recruitment 2019

जिला पंचायत सुकमा में आरजीएसए डीपीआरसी / बीपीआरसी के रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में जारी विज्ञापन ।

कार्यालय , जिला पंचायत - सुकमा ( छ . ग . ) Zila Panchayat Sukma recruitment 2019
जिला पंचायत सुकमा

छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के आदेश पर पंचायत संचनालय के मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण योजना अंतर्गत सुकमा जिले की डीपीआरसी / बीपीआरसी कार्यालय हेतु संकाय सदस्य डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं पदों की पूर्ति हेतु कार्यालय जिला पंचायत विज्ञापन संविदा भर्ती 2019

संकाय सदस्य , डाटा एंट्री ऑपरेटर और भृत्य

  • कुल पदों की संख्या - 08
Start Date : 29 / 05 / 2019 
End Date : 14 / 06 / 2019

अनिवार्य अर्हता
1. संकाय सदस्य -
( 1 ) स्नातकोत्तर / बी.ई में 55 अक से उत्तीर्ण ।
( 2 ) केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों में प्रशिक्षण क्षमता विकास कार्यों अथवा प्रबंधकीय कार्यों का कम से कम 06 माह का अनुभव मान्न ता प्राप्त मण्डल से कक्षा पांचवीं उतारी ।
2. संकाय सदस्य वर्ग 05 -
( 1 ) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक ।
3. डाटा एंट्री ऑपरेटर -
( 1 ) मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुराना हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उतीर्ण अथवा कक्षा 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा ।
( 2 ) डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिग किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 01 वर्षीय डिप्लोमा तथा हिन्दी एव अग्रणी में बाटा एट्री की गति 8000 KEY डिप्रेशन प्रति घंटा ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जायेगी ) ।

वेतन : उपरोयत सविदा सेवा में मासिक एकमुश्त वेतन देय होगा , इसके अतिरिक्त कोई विशेष भत्ता , क्षतिपूर्ति भत्ता , गृह भत्ता इत्यादि नहीं दिया जायेगा ।

आयु सीमाः संविदा नियुक्ति हेतु आयु दिनाक 21 . 5 . 2019 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष छतीसगढ़ के मूल निवासी के लिए 35 वर्ष परन्तु आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय - समय पर जारी छूट सभी आदेश निर्दश लागू होंगे ।

विज्ञापन देखें - क्लिक करें

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर जमा करना अनिवार्य होगा । ( आवेदन का प्रारूप एवं विस्तृत विवरण WWW . Sukma . gov . in पर उपलब्ध है । ) निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त नहीं होने पर उसे अमान्य किया जा सकता है । आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला पंचायत सुकमा , जिला सुकमा ( छ.ग. ) के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है ।


Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...