Tuesday, July 30, 2019

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019 सैनिक स्कूल अन्बिकापुर में 10वी पास के लिए 22 पदों पर भर्ती

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019, Job In Ambikapur Surguja Chhattisgarh
सैनिक स्कूल अन्बिकापुर . मेण्ड्राकला , जिला - सरगुजा , छत्तीसगढ़ में निम्नांकित संविदा पदों के लिए कौशल परीक्षा नीचे दी गई दिनांक को प्रातः 08 - 30 बजे से आयोजित किये जायेंगे :

Sainik school ambikapur recruitment 2019 job in Ambikapur Surguja chhattisgarh
सैनिक स्कूल अंबिकापुर

  • पदों के नाम -

1. सामान्य कर्मचारी ( 16 पद ) ( केवल पुरूष ) आयु सीमा ( 01 सितम्बर 2014 को गणनीय ) : 18 से 50 वर्ष तक । मासिक वेतन के 13 , 000 / - ( समेकित | कौशल परीक्षा दिनांक : 09 अगस्त 2019

अनिवार्य योग्यता - मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास वांछनीय योग्यता , रसोईयाँ ( बावर्ची ) . सफाई कर्मधारी , बढ़ईगीरी , वेल्डर , प्लंबर , डाटा एन्ट्री का ज्ञान रखने वाले ITI प्रशिक्षित / कम्प्युटर के हार्डवेयर व साफ्टवेयर का ज्ञान होटल या छात्रावास में बड़े स्तर पर खाना बनाने के अनुभवी सैनिक स्कूल या शासकीय कार्यालय में कार्य का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है । उम्मीदवार को स्कूल के छात्रावास में राश्रियापन भी करना होगा ।
Sainik School Ambikapur Recruitment 2019, Job in Ambikapur Surguja Chhattisgarh

2. निम्न श्रेणी लिपिक ( 01 पद ) । | आयु सीमा : 18 से 50 वर्ष तक | ( 01 सितम्बर 2019 को गणनीय मासिक वेतन १ 16 , 000 / - ( समेकित ) फौशल परीक्षा दिनांक : 10 अगस्त 2019

अनिवार्य योग्यता - मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास , 40 श . प्र . मि . टाइपिंग तथा कम्प्यूटर का ज्ञान । । वांछनीय योग्यता . मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक , अंग्रेजी में पत्राचार व कार्यालयीन कार्य करने का अनुभव , अंग्रेजी में बातचीत करने का ज्ञान तथा आशुलिपि का ज्ञान रखने वालों को वरीयता दी जायेगी ।

3. छात्रावास सहायक ( 05 पद ) ( केवल पुरुष आयु सीमा ( 01 सितम्बर 2013 को गणनीय ) 18 से 50 वर्ष तक मासिक वेतन : * 14 , 000 / - ( समेकित । कौशल परीक्षा दिनांक : 13 अगस्त 2019

अनिवार्य योग्यता - मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास । उम्मीदवार को छात्रावास में रात्रि यापन करना अनिवार्य है । वांछनीय योग्यता , आवासिय विद्यालय के छात्रावास में कार्य करने का अनुभव के साथ अंग्रेजी पढ़ने व लिखने में सक्षम उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जा सकती है ।

विज्ञापन देखें   क्लिक करें

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...
Sainik School Ambikapur Recruitment 2019, Job in Ambikapur Surguja Chhattisgarh

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Monday, July 29, 2019

वॉक इन इन्टरव्यू हेतु विज्ञापन " सखी " ( वन स्टॉप सेन्टर ) में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना

" वॉक इन इन्टरव्यू हेतु विज्ञापन " सखी " ( वन स्टॉप सेन्टर ) में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना "




Bilaspur (C.G.)

भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में " स्खी " वन स्टॉप सेन्टर रथापना की स्वीकृति दी गई है । वर्तमान में यह बिलासपुर में संचालित है । " सवी वन स्टॉप सेन्टर में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियो के लिए सेवा प्रदाता केस वर्कर के पद पर नियुक्ति किया जाना है । इस ( 1 पात्र आवेदको ( व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं से निम्नानुसार उल्लेखित कार्यों / पदीय कर्तव्य के निर्वहन के लिए दिनांक 13 अगस्त 2019 को वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जावेगी । इच्छुक महिला आवेदः निर्धारित दिनांक को प्रातः 9 . 00 बजे से 12 . 00 बजे तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे स्थित कार्यालय में चयन स्थल पर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेगे ।

  •  सेवा का नाम - केस वर्कर 
  • जिले में आवश्यक सेवा प्रदाताओं की संख्या - 01
  • निर्धारित सेवा शुल्क - 10000 / - प्रतिमाह 
  •  अधिकतम आयु - 45 वर्ष ।
  •   विज्ञापन देखें -  क्लिक करें

आवेदन प्रपन्न तथा सेवा के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता , अनुभव , का दायित्व एट अ ) विवरण www. cgstate . govt . in and www . cgWcd . gov . in , Www . bilaspur . gv . in वेबसाइट पर उपलब्ध है 

 विज्ञापन में दिये प्रारूप अनुसार आवेदन पत्र टंकित कराया जाकर दिनांक 13 अगस्त 2019 को स्वयं लेकर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय बिलासपुर पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे निर्धारित चयन रथल / कार्यालय में संबंधित आवक स्वयं उपस्थित होंगे तथा आवेदन जमा कर पंजीकरण की पावती प्राप्त करेंगे ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Advertisement for the recruit ment of the data entry operat or on the collector rate ( daily Wages ) under National Gram Swaraj campaign

 कलेक्टर दर ( दैनिक मजदूरी ) पर Walk in Interview भर्ती हेतु विज्ञापन 2019

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत कलेक्टर दर (दैनिक मजदूरी) पर डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए विज्ञापन 2019

कोरबा छत्तीसगढ़
CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ 36 सी III , ब्लॉक 2 द्वितीय तल , इन्द्रावती भवन , अटल नगर , रायपुर के पत्र क्र पंचा / RCGSA / 2019 / 738 अटल नगर रायपुर , दिनांक 22 . 05 . 2019 द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दर ( दैनिक मजदूरी ) पर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों पर शासन द्वारा निर्धारित दर से 10140 . 00 ( दस हजार एक सौ चालीस रुपये मात्र पर अधोलिखित दर्शाये गये विवरण अनुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अताधारी , इच्छुक अभ्यर्थियों से कोरबा जिले के संलग्न कलस्टर सूची अनुसार व आरक्षित पद के अनुसार संबधित कलस्टर के लिए दिनांक 08 / 08 / 2019 को प्रातः 9 . 00 बजे से दोपहर 12 . 00 बजे तक निम्नलिखित नियम एवं शर्तों के अधीन आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कार्यालय जिला पंचायत कोरबा में स्वयं By Hand ) उपस्थित होकर आवेदन किये जाने पर प्रस्तुत आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरकी द्वारा स्वीकार किये जायेंगे ।


कलेक्टर दर ( दैनिक मजदूरी ) पर स्वीकृत पदों का विवरण

नियुक्ति की पात्रता एवं अर्हताएं :
  • पद का नाम - डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
  •  कलेक्टर दर पर राशि  कलेक्टर ( दैनिक मजदूरी ) दर ( RGSA ) 10140 / - प्रतिमाह एकमुश्त
  • आरंभ तिथि: 29/07/2019 
  • अंतिम तिथि: 08/08/2019
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
1 . मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से कक्षा 12वीं ( 10 + 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण अथवी पुराना हायर सेकण्डरी उत्तीर्ण के | | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उतीर्ण अथवा भी 10 वीं परीक्षा उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी वि में त्रिवर्षीय डिप्लोमा
 2 . डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में छ . ग . शासन से किसी मान्यता प्राप्त १४ । से एक वर्षीय डिप्लोमा ता हिन्दी एवं अंग्रेजी में डाटा एण्ट्री की गति 3000 ( Key ) डिप्रेशन प्रति घंटा गति के संबंध में कश परीक्षा ली जायेगी ।
  • मेरिट हेतु अंक का निर्धारण 
1. न्यूनतम अर्हता के प्राप्तांकों का अधिभार 60 %
2. कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा के अंको का अधिभार 40 अंक

विज्ञापन देखें  क्लिक करें

पदों की संख्या घटाई एवं बढ़ाई जा सकती हैं ।
 विस्तृत विज्ञापन , शैक्षणिक योग्यता एवं आवेदन पत्र का प्रारूप तथा कलस्टर एवं आरक्षण की जानकारी कार्यालय जिला पंचायत कोरबा के कार्यालयीन समय एवं दिवस पर देखी जा सकती हैं । जिला कोरबा के वेबसाईट Www.korba.gov.in से अवलोकन किया डाउनलोड किया जा सकता है ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Tuesday, July 2, 2019

Bastar Recruitment Guest Educators बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद 2019

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला – बस्तर जगदलपुर

Bastar recruitment 2019

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद 2019

सचिव , छ . ग . शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर का पत्र क्रमांक एफ - 12 - 7 / 2014 / 20 - 2 / अटल नगर रायपुर दिनांक 24 . 06 . 2019 के अनुपालन में बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद पर नियमित भर्ती होने तक अतिथि शिक्षक के माध्यम से शैक्षणिक व्यवस्था किये जाने हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है । रिक्त पदों की जानकारी एवं अन्य विवरण निम्नानुसार है ।

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...


  • जिला  बस्तर

विषयवार रिक्त पदों की संख्या
  • अंग्रेजी             55
  • गणित              55
  • भौतिक            15 
  • रसायन            20
  • जीव विज्ञान      39 
  • वाणिज्य           21
कुल पद 205

विज्ञापन देखें   क्लिक करें

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

( 2 ) अतिथि शिक्षक व्यवस्था : - यह व्यवस्था शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा की जायेगी ।
( 3 ) शैक्षणिक योग्यताः - संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि एव बी . एड .
( 4 ) अतिथि शिक्षक चयन हेतु वरियता क्रमः
4 . 1 सर्वप्रथम विद्यामितान द्वारा पूर्व में सेवायें दी गई हों , तो उन्ही विद्यामितानों की सेवायें | अतिथि शिक्षक के रूप में ली जाएंगी ।
 4 . 2 तत्पश्चात अतिथि शिक्षक चयन हेतु प्राथमिकता सर्वप्रथम राजस्व जिला के आवेदकों को दी जाएगी , जिले में उम्मीदवार उपलब्ध न होने पर दूसरी प्राथमिकता राजस्व संभाग को दी । जाऐगी एवं अन्त में सभाग स्तर में उम्मीदवार न मिलने पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था का क्षेत्र राज्य स्तर होगा । .
4 . 3 तत्पश्चात विद्यामितान उपलब्ध न होने की स्थिति में अन्य आवेदकों से प्राप्त आवेदन में स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा । .
4 . 4 इनमें से किसी भी परिस्थिति में स्नातकोत्तर में समान अंक होने पर अधिक उम्र के आवेदक का चयन किया जाएगा ।
( 5 ) मानदेयः - रूपये 18 , 000 / - ( रूपये अठारह हजार मात्र ) मासिक । इसका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जायेगा ।
( 6 ) उपस्थितिः - संस्था प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक की उपस्थिति हेतु पृथक से पंजी संधारित की जाएगी एवं मानदेय का भुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर ही होगा । निर्धारित कार्य दिवस में अध्यापन नहीं करने पर आनुपातिक रूप से मानदेय की कटौती की जाएगी ।
( 7 ) अन्य शर्तेः 1 अतिथि शिक्षक मात्र एक अंतरिम व्यवस्था है , अतः किसी प्रकार का कोई नियमानुसार नियुक्ति / पदस्थापना आदेश जारी नहीं किये जायेंगे , अपितु चयनित होने के उपरान्त संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण कराने के औपचारिक निर्देश समिति के अध्यक्ष के द्वारा दिये जायेगे ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।