कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी , जिला सुकमा ( छ . ग . )
Sukma Recruitment guest Teacher 2019
Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर दिनांक 03 . 07 . 2019 के तहत् सुकमा जिले में संचालित शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में विषय ( गणित - 13 , भौतिक - 05 , कुल - 18 ) के शेष रिक्त पदों पर अध्यापन हेतु अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानी है । उक्त पद हेतु शैक्षणिक अर्हता संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी . एड है । विज्ञापन की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी , जिला सुकमा ( छ . ग . ) एवं जिले के वेबसाइट Sukma . gov . in में भी देखी जा सकती हैं।

Chhattisgarh State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...
Sukma Chhattisgarh Recruitment 2019 Vacancy।CG State Govt Recruitment, Job in Sukma Chhattisgarh
अत : इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लेखित शतों एवं अर्हता के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 28 सितम्बर 2019 सायं 5 . 00 तक पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय में जमा कर सकते है ।

  • जिले का नाम :-  सुकमा
  • विषयवार रिक्त पद 
1.  गणित               13
2. भौतिक              05

  • अतिथि शिक्षक व्यवस्था : - यह व्यवस्था शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा की जायेगी। 
  •  शैक्षणिक अर्हता : - संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी . एड . ।
  •  अभ्यर्थी की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 21 वर्ष एवं 45 वर्ष होगी ।
  •  मानदेय : - अतिथि शिक्षक को 18 , 000 / - ( अठाराह हजार रू . मात्र ) मासिक । इराका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जायेगा ।
 अतिथि शिक्षक चयन हेतु वरियता क्रम : सर्वप्रथम विद्यामितान द्वारा पूर्व में सेवायें दी गई हो तो उन्ही विद्यार्मितानों की सेवायें अतिथि शिक्षक के रूप में ली जायेगी ।

विज्ञापन देखें :-  Pdf Download

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job in Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post