Tuesday, July 2, 2019

Bastar Recruitment Guest Educators बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद 2019

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला – बस्तर जगदलपुर

Bastar recruitment 2019

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद 2019

सचिव , छ . ग . शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर का पत्र क्रमांक एफ - 12 - 7 / 2014 / 20 - 2 / अटल नगर रायपुर दिनांक 24 . 06 . 2019 के अनुपालन में बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद पर नियमित भर्ती होने तक अतिथि शिक्षक के माध्यम से शैक्षणिक व्यवस्था किये जाने हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है । रिक्त पदों की जानकारी एवं अन्य विवरण निम्नानुसार है ।

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...


  • जिला  बस्तर

विषयवार रिक्त पदों की संख्या
  • अंग्रेजी             55
  • गणित              55
  • भौतिक            15 
  • रसायन            20
  • जीव विज्ञान      39 
  • वाणिज्य           21
कुल पद 205

विज्ञापन देखें   क्लिक करें

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

( 2 ) अतिथि शिक्षक व्यवस्था : - यह व्यवस्था शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा की जायेगी ।
( 3 ) शैक्षणिक योग्यताः - संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि एव बी . एड .
( 4 ) अतिथि शिक्षक चयन हेतु वरियता क्रमः
4 . 1 सर्वप्रथम विद्यामितान द्वारा पूर्व में सेवायें दी गई हों , तो उन्ही विद्यामितानों की सेवायें | अतिथि शिक्षक के रूप में ली जाएंगी ।
 4 . 2 तत्पश्चात अतिथि शिक्षक चयन हेतु प्राथमिकता सर्वप्रथम राजस्व जिला के आवेदकों को दी जाएगी , जिले में उम्मीदवार उपलब्ध न होने पर दूसरी प्राथमिकता राजस्व संभाग को दी । जाऐगी एवं अन्त में सभाग स्तर में उम्मीदवार न मिलने पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था का क्षेत्र राज्य स्तर होगा । .
4 . 3 तत्पश्चात विद्यामितान उपलब्ध न होने की स्थिति में अन्य आवेदकों से प्राप्त आवेदन में स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा । .
4 . 4 इनमें से किसी भी परिस्थिति में स्नातकोत्तर में समान अंक होने पर अधिक उम्र के आवेदक का चयन किया जाएगा ।
( 5 ) मानदेयः - रूपये 18 , 000 / - ( रूपये अठारह हजार मात्र ) मासिक । इसका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जायेगा ।
( 6 ) उपस्थितिः - संस्था प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक की उपस्थिति हेतु पृथक से पंजी संधारित की जाएगी एवं मानदेय का भुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर ही होगा । निर्धारित कार्य दिवस में अध्यापन नहीं करने पर आनुपातिक रूप से मानदेय की कटौती की जाएगी ।
( 7 ) अन्य शर्तेः 1 अतिथि शिक्षक मात्र एक अंतरिम व्यवस्था है , अतः किसी प्रकार का कोई नियमानुसार नियुक्ति / पदस्थापना आदेश जारी नहीं किये जायेंगे , अपितु चयनित होने के उपरान्त संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण कराने के औपचारिक निर्देश समिति के अध्यक्ष के द्वारा दिये जायेगे ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Friday, March 15, 2019

CG VYAPAM Recruitment बांध निरीक्षक एवं अनुसंधान सहायक पदों हेतु भर्ती 2019

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बांध निरीक्षक एवं अनुसंधान सहायक पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( WIRA19 ) - 2019 cgvyapam.choice.gov.in ऑनलाइन फार्म भरने से पहले निम्न बिन्दुओं पर अवश्य ध्यान दे ।

CG VYAPAM

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , रायपुर

cgjobnews.in

  • Name Of Post ( पद का नाम )
  1. बांध निरीक्षक
  2. अनुसंधान सहायक
  •  Pay Scale ( वेतनमान ) :
  1.  9300 - 34800 / - + ग्रेड वेतन 4200 / वेतन मैट्रिक्स लेवल - 8 
  2. 9300 - 34800 / - + ग्रेड वेतन 4200 / वेतन मैट्रिक्स लेवल - 8
  • Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) :07
  • Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता )
    1. बांध निरीक्षक : - राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या गणित , भौतिकी तथा रसायन में बी.एस.सी . 
    2. अनुसंधान सहायक : - राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी से गणित , भौतिकी , रसायन में बी.एस.सी . या भौतिकी में एम.एस.सी. डिग्री या उपरोक्त विषयों में समकक्ष ।
        • Age Limit  ( आयु सीमा )
        1. 18 वर्ष से 40 वर्ष से अधिक का नहीं होना चाहिए
        • Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )
        1.     सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – 350रू /  250/-रू
        1.     अजा/अजजा/अपिव (SC/ST/) – 200/ - रू

        • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि -15 मार्च 2019
        • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07 अप्रैल 2019


        •  विज्ञापन देखें :   Click Here


        • Official Website
          •  ONLINE APPLICATION
          • Exam Syllabus
            1.  सामान्य ज्ञान ( GeneralKnowladge )
            2. कंप्यूटर ( Computer Knowladge )
            3. रीजनिंग ( Reasoning )
            4. एप्लाइड पोस्ट के काम से संबंधित सामान्य ज्ञान
             बी.एससी ( छात्रों के लिए )
            1. भौतिकी ( Physics )
            2. रसायन ( Chemistry )
            3. गणित ( Math )
             सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल के डिप्लोमा


            Note-
            cgvyapam.choice.gov.in
             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            Vacancy For Accountant, Data Entry Operator, Assistant Grade-3 अंतिम तिथि 30 . 03 . 2019

            कार्यालय कलेक्टर , ( अम्बिकापुर ) जिला सरगुजा ( छ0ग0 ) 

             Job Alert Cgjobnews.In

            Vacancy For Accountant, Data Entry Operator, Assistant Grade-3 & Peon 

            आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 . 03 . 2019 छ0ग0 शासन , विमानन संचालनालय केपिटल कॉम्प्लेक्स महानदी भवन मंत्रलाय नया रायपुर के पत्र क्रमांक 5447 / विमा0 / विभाग / 2018 दिनांक 19 . 07 2018 के द्वारा दरिमा एयरपोर्ट अम्बिकापुर के अंतर्गत सरगुजा जिले में ( एकाउटेण्ट , डाटा एन्ट्री ऑपरेटर , सहायक वर्ग एवं भृत्य ) के पदों पर कलेक्टर दर पर नियुक्ति हेतु अनुमति प्रदान की गई है । विमानन विभाग के अनुमति उपरांत उक्त पदों पर निम्न आरक्षण शर्ती एवं प्रकिया के अधीन नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है 


            • न्यूनतम आयु सीमा 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष ( आरक्षित वर्ग एवं महिला के लिए आयु सीमा में छूट शासन के नियमानुसार लागू , किन्तु 45 वर्ष से अधिक नहीं । 


            • पदनाम 
            1. एकाउन्टेन्ट 
            2. डाटा एण्ट्री ऑपरेटर 
            3. सहायक वर्ग 3 
            4. भृत्य

            Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता )
            • एकाउन्टेन्ट
            1 - रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन । 
            2 - बी0 कॉम् । 
            3 - मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय कम्यूटर डिप्लोमा । 


            • डाटा एण्ट्री ऑपरेटर

            1 - मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से ( 10 - - 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण 
            2 - रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन । 
            3 - मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा । 4 - कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी टायपिंग का 8000 की ( Key ) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी ) 

            • सहायक वर्ग 3
            1 - मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से ( 10 + 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण । 2 - रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन ।  
            3 - मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिलोमा । 
            4 - कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग का 5000 की ( Key ) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएग । 

            • भृत्य        
            1 - रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन । 
            2 - 5 वी उर्तीण । 


            विज्ञापन देखें :   Click Here


            Official Website


            • चयन प्रक्रिया ( एकाउण्टेंट )  
            उक्त पद के लिए आवेदक से प्राप्त आवेदनों की जॉच उपरांत अर्हताधारी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मेरिट लिस्ट तैयार किया जावेगा , जिसमें से रिक्त पद के लिए 01 पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों की प्रावधिक सूची तैयार कर अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में बुलाया जायेगा । कम्प्यूटर में Excell की आयोजित कौशल परीक्षा अधिकतम 50 अंक का होगा ।

            • चयन प्रक्रिया ( डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ) 
            उक्त पद के लिए आवेदक से प्राप्त आवेदनों की जॉच उपरांत अर्हताधारी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मेरिट लिस्ट तैयार किया जावेगा , जिसमें से रिक्त पद के लिए 01 पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों की प्रावधिक सूची तैयार कर अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में बुलाया जायेगा । कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी टायपिंग परीक्षा आयोजित की जावेगी , जिसमें अभ्यर्थी को 8000 | ( Key ) डिप्रेशन के अनुसार निर्धारित समय में उत्तीर्ण करना होगा । न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के 50 प्रतिशत अंक एवं कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जायेगी , इस प्रकार के तैयार मेरिट सूची के आधार पर चयन की कार्यवाही की जावेगी ।

            • चयन प्रक्रिया ( सहायक ग्रेड - 3 ) 
            उक्त पद के लिए आवेदक से प्राप्त आवेदनों की जॉच उपरांत अर्हताधारी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मेरिट लिस्ट तैयार किया जावेगा , जिसमें से रिक्त पद के लिए 01 पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों की प्रावधिक सूची तैयार कर अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में बुलाया जायेगा । कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग परीक्षा आयोजित की जावेगी , जिसमें अभ्यर्थी को 5000 ( Key ) डिप्रेशन के अनुसार निर्धारित समय में उत्तीर्ण करना होगा । स न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के 50 प्रतिशत अंक एवं कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जायेगी , इस प्रकार के तैयार मेरिट सूची के आधार पर चयन की कार्यवाही की जायेगी । 

            प्रत्येक आवेदक को चाहिए कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी देखकर सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरे एवं निर्धारित स्थान पर अपना हस्ताक्षर करें व नाम अंकित करें । 


            Note-

             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            Sunday, March 10, 2019

            CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019 व्याख्याता शिक्षक सहा शिक्षकों की 14580 पदों पर सीधी भर्ती


            लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ 
            CGJOBNEWS.IN
            CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019

            CG Vyapam

            लोक शि‍क्षण संचालनालय रायपुर - व्याख्याता शिक्षक सहा शिक्षकों की सीधी भर्ती के संबंध मे  (RECRUITMENT)
            लोक शिक्षक संचालन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के माध्यम से CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019 व्याख्याता एवं शिक्षक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है(Cgvyapam.choice.gov.in)
            छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो विभाग द्वारा जारी विज्ञापन निर्धारित किए गए शैक्षणिक योग्यता के पात्रता हैं वह सूची व्यापम के लिए विभाग को 25 अप्रैल 2019 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं(Cgvyapam.choice.gov.in)

            CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019
            लोक शि‍क्षण संचालनालय रायपुर - व्याख्याता शिक्षक सहा शिक्षकों की सीधी भर्ती के संबंध मे  (RECRUITMENT) 

            CG VYAPAM  TEACHER RECRUITMENT 2019
            छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक भर्ती 2019 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पदों की संख्या शैक्षणिक योग्यता नौकरी स्थान आवेदन प्रक्रिया आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है


            Name Of Post ( पद का नाम )    व्याख्याता शिक्षक/सहा शिक्षकों

            Number Of Post ( कुल पदों की संख्या )  14580

            संचालक लोक शि‍क्षण

            • व्याख्याता (ई एवं टी सवर्ग )                    3177  


            संयुक्त संचालक संभागीय कार्यालय
            • शिक्षक                          4696 
            • शिक्षक अंग्रेजी माध्यम    456
            • व्यायाम                           745

            जिला शिक्षा अधिकारी

            • सहायक शिक्षक                                        4000
            • सहायक शिक्षक विज्ञान ( प्रयोगशाला )     1200
            • सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम                  306

            Free job alert cgjobnews.in

            Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) : विज्ञापन का अवलोकन करे

            Age Limit  ( आयु सीमा ) विज्ञापन का अवलोकन करे


              CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019 सीजी व्यापम शिक्षक भर्ती 2019 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पदों की संख्या शैक्षणिक योग्यता नौकरी स्थान आवेदन प्रक्रिया आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है


               विज्ञामित पदों की आवश्यक अर्हताएं , आयु सीमा , निर्देश परीक्षा योजना , पाठ्यक्रम पदों का आरक्षण संबंधी विस्तृत विवरण आदि की जानकारी (Cgvyapam.choice.gov.in) पर दिनाक 26 , 03 . 2019 से देखे जा सकते हैं एवं ऑनलाईन आवेदन 25 . 04 . 2019 तक किये जा सकते हैं ।


              Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )

              • सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – विज्ञापन का अवलोकन करे
              • अजा/अजजा/अपिव (SC/ST/) – विज्ञापन का अवलोकन करे


              विज्ञापन देखें   Click Here

              आवेदन करने का तिथि एवं परीक्षा तिथि  Click Here


              Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) :  आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा । परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा , जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी । 


              Free job alert



              Note-


               किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

              Friday, March 8, 2019

              CGKV Recruitment 2019 कामधेनु विश्वविधालय, दुर्ग में सहायक प्रोफेसर/प्राध्यापक पदों के लिए आमंत्रित


              छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविधालय, दुर्ग (C.G.)
              CGjobnews.in
              Free job alert
              Recruitment : Advertisemen


              Free job alert cgjobnews.in

              निपुण रूप में विज्ञापन आवेदन विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न शिक्षण पदों के लिए आमंत्रित किए जाते हैं। छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविधालय, दुर्ग (C.G.) के पॉलिटेक्निक। विश्वविधालय की वेबसाइट (www.cgky.ac.in) पर निर्धारित आवेदन पत्र, योग्यता, आयु सीमा और पदों के अन्य विवरण उपलब्ध हैं। interested आवेदक आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विधिवत भरे हुए आवेदन के साथ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट होना चाहिए। 500 / - अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के लिए, और रु। 250 / - एसटी और एससी श्रेणियों के लिए (छत्तीसगढ़ राज्य के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी एसटी / एससी जाति प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित प्रतिलिपि के अधीन) किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी किए गए "रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्व विद्यालय, दुर्ग के पक्ष में जारी देय तिथि के भीतर दुर्ग में payablc। पोस्ट, विषय और उसके सीरियल नंबर के नाम का विज्ञापन नंबर स्पष्ट रूप से स्पष्ट रूप से उल्लिखित होना चाहिए, जिसमें लिफाफा विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र है। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा। विधिवत भरे आवेदनों को बुद्धि के साथ, 
              “रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्ववद्यालय, अंजोरा, दुर्ग -49100, छत्तीसगढ़ भारत या उससे पहले या 04/04/2019 (05:00 अपराह्न) तक स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से पहुंचना चाहिए। आवेदन किसी भी दशा में हाथ या आंगन द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। नियत तारीख के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा

              विभिन्न प्रकार के शिक्षण पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविधालय, दुर्ग के पॉलिटेक्निक। विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत उपलब्ध पदों की संख्या इस प्रकार है: -


              छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान

              Name Of Deparment ( विभाग का  नाम ) : छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविधालय

              Name Of Post ( पद का नाम ) : सहायक प्रोफेसर , प्राध्यापक ,असिस्टेंट प्रोफेसर / साइंटिस्ट/एसोसिएट प्रोफेसर वरिष्ठ वैज्ञानिक। / प्रिंसिपल

              Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) : 42

              Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) : विज्ञापन का अवलोकन करे

              Age Limit  ( आयु सीमा ) 

              • (i) सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होगी। विज्ञापन में उल्लिखित आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार ऊपरी आयु सीमा निर्धारित की जाएगी। एसटी / एससी / ओबीसी और महिलाओं और दिव्यांग (विभक्त रूप से विकलांग) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट को सी। के रूप में प्रदान किया जाएगा। सरकार। नियम।


              Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )

              • सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – 500/- रूपये।
              • अजा/अजजा/अपिव (SC/ST) – 250/- रूपये।


              Pay Scale ( वेतनमान ) : 

              • निदेशक / प्रोफेसर (कामधेनु और पंचगव्य अनुसंधान केंद्र) (वेतनमान रु। 37,400-67,000 / + AGP रु। 10,000-)
              • प्राध्यापक (वेतन रु। 37,400-67,000- + आयुध रु। 10,000 / -) 
              • एसोसिएट प्रोफेसर वरिष्ठ वैज्ञानिक। / प्रिंसिपल (Vety पॉलिटेक्निक) (वेतनमान 37,400-67,000 / + एजी रुपये 9,000 / - रुपये) 
              • असिस्टेंट प्रोफेसर / साइंटिस्ट (वेतन रुपये I5.600-39,100 (+ + एजीपी 6,000 रुपये)।


              आवेदन करने की तिथि : 

              अंतिम तिथि : 04-04-2019


              विज्ञापन देखें :   Click Here

              Official Website


              Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) :  आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा । परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा , जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी । 

              Free job alert cgjobnews.in



              Note-

              Free job alert
               किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

              Thursday, March 7, 2019

              GAC Raipur & Bilaspur Recruitment 2019 शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर / बिलासपुर में रिक्त पदों पर नियुक्ति

              शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर / बिलासपुर में रिक्त पदों पर नियुक्ति
              Government ayurved college 
              CGjobnews.in
              Free job alert
              शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर / बिलासपुर में रिक्त निम्न शैक्षणिक पदों पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( संविदा नियुक्ति ) नियम 2012 के तहत 01 वर्ष अथवा इन पदों पर नियमित नियुक्ति / पदोन्नति जो भी पहले हो तक , संविदा नियुक्ति के लिए संचालनालय आयुष में निम्नानुसार तिथियों में प्रातः 11 . 00 बजे से " वाक - इन इन्टरव्यू ” आयोजित किया गया हैं । इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रातः 9 . 00 बजे अभिलेखों के परीक्षण हेतु उपस्थित होना अनिवार्य होगा ।


              शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर / बिलासपुर में रिक्त पदों पर नियुक्ति

              अन्य नियम एवं शर्तेः अभ्यर्थियों का पंजीयन प्रातः 9 से 11 बजे तक किया जायेगा । मासिक समेकित वेतन के अतिरिक्त अन्य कोई भी भत्ते आदि देय नहीं होंगे उपरोक्त दर्शाए गए पदों की संख्या परिवर्तनीय है । नियुक्ति में आरक्षण नियमों का पालन किया गया है । साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा । चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा । आरक्षण को लाभ केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को ही प्राप्त होगा


              Name Of Deparment ( विभाग का  नाम ) : शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय

              Name Of Post ( पद का नाम ) 

              • प्रोफेसर  
              • रीडर  
              • ध्याख्याता 

              Number Of Post ( कुल पदों की संख्या  30 पद

              Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) :   अनिवार्य 

              • ( 1 ) भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद् अधिनियम , 1970 | के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उसके समकक्ष से . आयुर्वेद में स्नातक उपाधि । । 
              • ( 2 ) भारतीच चिकित्सा केन्द्रीय परिषद् अधिनियम , 1970 की अनुसूची में सम्मिलित संबंधित विषय अथवा विशिष्टता में स्नातकोत्तर उपाधि । 
              • ( 3 ) विधि द्वारा स्थापित किसी आयुर्वेद मण्डल में स्नातक लथा स्नातकोत्तर उपाधि का पंजीकरण ।
              अनुभव प्रोफेसर के लिए : संबंधित विषय में कुल दस वर्षों का शिक्षण अनुभव अथवा संबंधित विषय में सह - आश्चार्य ( प्रवाचक ) के . रूप में पांच वर्षों का शिक्षण अनुभव अथवा मान्यता प्राप्त जर्नल में प्रकाशित न्यूनतम पांच शोध पत्रों सहित केन्द्रीय सरकार अथवा राज्य सरकार अथवा संघ शासित क्षेत्रों की अनुसंधान परिषद अधधा विश्वविद्यालय अथवा राष्ट्रीय संस्थाओं में नियमित सेवा के कुल दस वर्षों का अनुसंधान अनुभव ।

              Age Limit  ( आयु सीमा ) 

              • प्रोफेसर - न्यूनतम 32 वर्ष , अधिकतम 65 वर्ष , 
              • रीड़ए - न्यूनतम 30 वर्ष , अधिकतम 65 वर्ष ,
              • व्याख्याता - घूनलम 22 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष,


              Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क ) 
              • सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen) –  विज्ञापन का अवलोकन करे
              • अजा/अजजा/अपिव (SC/ST/OBC) –  विज्ञापन का अवलोकन करे

              Pay Scale ( वेतनमान ) : 52,000-80,000/-

              आवेदन करने की तिथि :  27-03-2019

              अंतिम तिथि  :  28-03-2019


              विज्ञापन देखें   Click Here

              Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) :  आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा । परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा , जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी । 





              छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी CG General Knowledge 2018-19 CGPSC


              Note-

               किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।


              Wednesday, March 6, 2019

              BAVV JAGDALPUR Recruitment Guest/Contract Teacher/Lecturer 2019 बस्तर विश्वविद्यालय , जगदलपुर अध्यापन कार्य हेतु संविदा व्याख्या एवं अतिथि शिक्षकों



              बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर ,  BASTAR VISHWAVIDYALAYA JAGDALPUR 2019

              CGjobnews.in
              / विज्ञापन /

              बस्तर विश्वविद्यालय , जगदलपुर के विभिन्न अध्ययनशालाओं में अध्यापन कार्य हेतु संविदा व्याख्या एवं अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता है । निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदक दिनांक / 03 / 2019 के सायं 05 . 30 बजे तक कुलसचिव कार्यालय , बस्तर विश्वविद्यालय , जगदलपुर में पंजीकृत डाक से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं । आवेदन का प्रारूप विश्वविद्यालय website . www . bvvjdp . ac . in में उपलब्ध है



              BASTAR VISHWAVIDYALAYA JAGDALPUR 2019

              Recruitment Notification for Guest/Contract Teacher/Lecturer 2019

              CGjobnews.in

              Name Of Deparment ( विभाग का  नाम ) :  Anthro, Biotech, English, Forestry, Political Sc., Social Work, B.Ed., MBA, MCA, Rural Technolog



              Name Of Post ( पद का नाम ) : Guest/Contract Teacher/Lecturer


              Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) :  40 पद


              Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) : As per of C.G. Govt.


              Age Limit  ( आयु सीमा ) : 21 वर्ष से  60 वर्ष 

              वेतनमान : 20800

              आवेदन करने की तिथि       04/03/2019


              अंतिम तिथि    21/03/2019


              विज्ञापन देखें   Click Here

              Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) :  आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा । परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा , जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी । 

              छत्तीसगढ़ सामान्यज्ञान CGPSC GENERALKNOWLEDGE QUIZ 2019



              Note-

              Free job alert
              किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

              Friday, February 15, 2019

              Jila panchayat Korba Chhattisgarh Recruitment 2019 Jobs Notification

              कार्यालय जिला पंचायत , कोरबा ( छत्तीसगढ़ )
              महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी प्रकोष्ठ
              Mahatma Gandhi NREGA Jila panchayat korba
              विज्ञापन 2019

              Free job alert cgjobnews.in

              छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , महानदी भवन नया रायपुर के पत्र 595 / ग्रादिवि / 22 / 2018 रायपुर , दिनांक 27 . 02 2018 में दिये गये पद निरन्तरता आदेश के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जिला कोरबा के अंतर्गत जिला पंचायत / जनपद पंचायत स्तर पर अधोवर्णित पदों व उनके सम्मुख दर्शाये गये विवरण अनुसार संविदा ( निश्चित वेतनमान ) नियुक्ति हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताए विशेष योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी एवं इक्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 28 / 02 / 12को सायं 5 . 00 बजे तक सम्पूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्र सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारमप में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किये जाते है :

              पद का नाम :-

              1 समनवयक ( शिकायत निवारण )
              2 तकनीकी सहायक
              3 सहायक ग्रेड 3
              4 डाटा एन्ट्री ऑपरेटर


              वेतन :-
              16445 - 36465

              योग्यता :-
              12वी   तथा विस्तृत जानकारी के लिए इसकी वेबसाईट Official website पर देखा जा सकता है ।


              Click Here ➧ Official website

              Free job alert cgjobnews.in

              Note-

               किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।