SAINIK SCHOOLAMBIKAPUR CHHATTISGARH
( Run under the aegis of Sainik Schools Society , Ministry of Defence )
RECRUITMENT - GENERAL EMPLOYE
सैनिक स्कूल अंबिकापुर |
सैनिक स्कूल अम्बिकापुर , मेण्ड्राकलां , जिला - सरगुजा , छत्तीसगढ़ में सामान्य कर्मचारी के | नियमित पदों के लिए कौशल परीक्षा व शारीरिक परीक्षा दिनांक 12 अप्रैल 2019 को प्रातः 09 : 30 बजे से आयोजित की जायेगी :
विवरण
- पद :- सामान्य कर्मचारी ( नियमित )
- पदों की संख्या :- 06 ( UR - 04 एवं 02 पद SC वर्ग हेतु अस्थायी आरक्षित हैं ) । SC से योग्य अभ्यर्थी न मिलने पर उक्त पदों पर अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों का चयन किया जा सकता है )
- वेतन / ग्रेड पे . Pay Band :- 5200 - 20,200 Grade Pay - 1800
- आयु सीमा :- 18 से 50 वर्ष तक 01 अप्रैल 2019 को गणनीय
- शैक्षणिक योग्यता :-
अनिवार्य योग्यता :- कक्षा 10 वीं पास ।
वांछित योग्यता :- आवासिय विद्यालय में कार्य का अनुभव रखने वालों एवं बेकर , वेल्डर विद्युतकार , राजमिस्त्री , बढ़ईगीरी , रसोईया बावर्ची ) , सफाई कर्मचारी , कम्प्युटर हार्डवेयर / साफ्टवेयर , कम्प्यूटर नेटवर्किंग , डाटा एन्ट्री का ज्ञान रखने वाले ITI प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है । रसोइयों को होटल / हास्टल में बड़े स्तर पर खाना बनाने का अनुभव होना चाहिए ।
- आयु सीमा :- 18 से 50 वर्ष तक ( 01 अप्रैल 2019 को गणनीय )
- विज्ञापन देखें :- क्लिक करें
अन्य प्रासंगिक जानकारी
: ( क ) योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा , पासपोर्ट आकार का एक नवीन रंगीन फोटो , अंक पत्रों , जाति प्रमाण पत्र , प्रशंसा पत्रों की फोटोकॉपियों दिनांक 11 अप्रैल 2019 या उससे पहले किसी भी कार्यदिवस पर सैनिक स्कूल अम्बिकापुर , मेण्ड्राकलां , जिला - सरगुजा में जमा कर सकते हैं अन्यथा उन्हें दिनांक 12 अप्रैल 2019 को आयोजित होने वाले कौशल परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा ।
( ख ) अनुभवी , उचित शैक्षणिक योग्यता व कौशल रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी । उम्मीदवारों को मेडिकल फिट होना अनिवार्य हैं । उम्मीदवार को भर्ती शुल्क 100 / - रूपये ( अप्रतिदेय ) Principal , Sainik School Ambikapur के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा ।
( ग ) योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा , पासपोर्ट आकार का एक नवीन रंगीन फोटो , अंक पत्रों , जाति प्रमाण पत्र , प्रशंसा पत्रों की फोटोकॉपियों सहित ऊपर दिये गये दिनांक को प्रातः 09 : 30 बजे तक सैनिक स्कूल अम्बिकापुर , मेण्ड्राकलां , जिला - सरगुजा में उपस्थित होना अनिवार्य हैं । निर्धारित समय के बाद आने वाले उम्मीदवारों का पंजीयन नहीं किया जायेगा । कौशल परीक्षा , वॉक इन कौशल परीक्षा के समय सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लाना अनिवार्य हैं । ( घ ) किसी भी स्तर पर उम्मीदवार द्वारा दी गई सूचना / दस्ताबेज गलत पाई जाती है तो उनका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा । इस संबंध में सैनिक स्कूल अंबिकापुर प्रशासन का निर्णय सर्वमान्य होगा ।
( ड ) कौशल परीक्षा / वॉक इन कौशल परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कोई भी वाहन दैनिक भत्ता नहीं दिया जायेगा ।
( च ) प्राचार्य , सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के पास कौशल परीक्षा रद्द / स्थगित करने का अधिकार सुरक्षित हैं ।
Note-
JOB IN CHHATTISGARH,CG Job Searches,
Ambikapur Surguja Chhattisgarh Recruitment 2019. किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।