छत्तीसगढ़ वन विभाग के सरगुजा वनवृत्त अंतर्गत विभिन्न वनमंडल , गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान वैकुन्ठपुर तथा एलीफेंट रिजर्व , सरगुजा में वनरक्षक के रिक्त पदों की सीधी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों आवेदन दिनांक 18 . 12 . 2018 से दिनांक 11.21.2019 शाम 5 . 00 बजे तक पंजीकृत छाक हारा आमंत्रित किए जाते हैं । आवेदन पत्र वनमण्डलाधिकारी , मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल मनेन्द्रगढ़ . जे के . डी . रोड , मनेन्द्रगढ़ , जिला - कोरिया ( छ ग . ) पिन नं . 497442 के कार्यालय में जमा किया जाना है । इन पदों हेतु वनमण्डलाधिकारी , मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल द्वारा चयन तथा तालिका के कॉलम 22 में दर्शित भारसाधक प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति की जायेगी । वनरक्षक की सीधी भर्ती हेतु आबटित पद की वनमंडलवार सूची निम्नानुसार है -
Name Of Deparment ( विभाग का नाम ) : छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग
Name Of Post ( पद का नाम ) : वनरक्षक
Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) : 21 पद
Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) : मान्यता प्राप्त शिक्षामंडल से हायर सेकेण्डरी परीक्षा ( 10 + 2 ) उत्तीर्ण
Age Limit ( आयु सीमा ) : दिनांक 01 . 01 . 2018 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो । अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , भूतपूर्व सैनिक एवं महिला वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट शासन के नियमों व शर्ती के अनुसार रहेगी । आयु के संबंध में हाई स्कूल का प्रमाण - पत्र अथवा अंकसूची की सत्यापित प्रति जिसमें जन्मतिथि अंकित हो , संलग्न करना होगा ।
Pay Scale ( वेतनमान ) : 5200 + 20200 एवं गृह वेतन - 1900 / ( सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन बैंड 19500 62000 , वेतन मेट्रिक्स लेवल 4 )
How To Apply ( आवेदन कैसे करे ) : आवेदक अपने आवेदन लिफाफे में आवेदित वनमंडल अभयारण्य कपी का नाम स्पष्ट रूप से उल्लेखित करें । 02 , विज्ञापन का विस्तृत विवरण वन विभाग की वेबसाईट WWW.cgforest.com एवं आगामी रोजगार नियोजन के अंक पर भी उपलब्ध हैं । टीप : 1 . पदों की संख्या में वर्गवार कमी या वृद्धि हो सकती है । चयन / नियुक्ति के समय वास्तविक रिक्तियों विरूद्ध चयन / नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी तथा भर्ती प्रक्रिया अनुसार 25 प्रतिशत पदों की प्रतीक्षा सूची में से दिनांक 31 . 12 . 2019 तक रिक्त होने वाले पद पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति कार्यवाही की जायेगी । 2 . अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्गों हेतु पदों का निर्धारण शासन द्वारा निर्धारित जिला स्तरीय सीधी भर्ती के आरक्षण रोस्टर के अनुसार है । 3 . छत्तीसगर्व शासन , वन विभाग के आदेश कमांक / एफ 03 - 18 / 2013 / 12 - 1 / वन दिनांक 26 04 . 2017 द्वारा दो भर्ती वर्ष 2017 एवं 2018 ) के लिये वनरक्षक भर्ती में महिला आरक्षण 10 प्रतिशत् निर्धारित किया गया है । 4 , भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण अधिनियम 1975 तृतीय श्रेणी पदों के लिये 10 प्रतिशत निर्धारित है । 5 . वनरक्षक के पदों की पूर्ति हेतु की जाने वाली नियुक्तियां मान . न्यायालय के लंबित रिटपिटीशन क . सी . 591 / 2012 , 592 / 2012 , 593 / 2012 एवं 594 / 2012 में पारित होने वाले अंतिम आदेश / निर्णय के अधीन रहेगा
Last Date (अन्तिम दिनांक ) : आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05/01/ 2019 समय 17:00 बजे तक है
Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) : आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा । अर्ह अभ्यार्थियों को आवश्कतानुसार प्रतियोगी परीक्षा / शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा , जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी । यात्रा भरता देयक की पात्रता नहीं होगी ।
Note-
किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।