Online College -Directorate of Village Industries (Handloom) Indravati Bhavan, Atal Nagar, Raipur (Chhattisgarh)
भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान चाम्पा एवं बरगढ़ ( उड़ीसा ) में दिनांक 01 जुलाई 2021 से प्रारंभ होने वाले डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु Online College Admission छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं । उपरोक्त दोनों संस्थाओं में रिक्त सीटों की संख्या निम्नानुसार है :

• Post Name ( रिक्त पद ):-‎ 
1. भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान चाम्पा 
2. भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान बरगढ़

• Number Of Post ( पदों की संख्या ):-‎ ‎
Total - 34 पद। 

• Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-
  1. आवेदक को हाईस्कूल 10 वीं अथवा समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी सहित उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।

• संस्थान में प्रवेश प्राप्त एवं अध्ययनरत छात्रों को निम्नानुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी 
1.डिप्लोमा प्रथम वर्ष रूपये 1000 / - प्रतिमाह 
2. डिप्लोमा द्वितीय वर्ष रूपये 1100 / - प्रतिमाह 
3. डिप्लोमा तृतीय वर्ष रूपये 1200 / - प्रतिमाह

• Age Limit ( आयु सीमा ) :-
 :- आवेदक की आयु सीमा 01 जुलाई 2021 को 15 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना आवश्यक हैं। 

• Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-‎
ऑनलाइन

• Location ( स्थान ):-‎
 जिला जांजगीर - चाम्पा पिन -495671 

• Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-
29/05/2021

• Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-‎ ‎
30/06/2021

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

विभागीय विज्ञापन - Notification 1 , Notification 2।
Official Website - https://iihtchampa.in/
Telegram Channel - Join Now

How to Apply  आवेदन कैसे करें :-
  संस्थान का ई - मेल iihtchampacg@gmail.com में भरा हुआ आवेदन भेजी जा सकती है । या रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा दिनांक 30/06/2021 को सायं 05:00 बजे तक प्राचार्य , भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान , मड़वा प्लांट रोड , लछनपुर चौक , चाम्पा , जिला जांजगीर - चाम्पा ( छ . ग . ) पिन -495671 में पहुंचना अनिवार्य है ।

कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों में Whatsapp , Facebook & Telegram पर शेयर जरुर करें एवं उनकी हेल्प करें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post