CMHO Durg Recruitment 2021दुर्ग में विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा अधिकारी की भर्ती 2021 

दुर्ग में विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा अधिकारी की भर्ती 2021  :- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिक जिला - दुर्ग ( छ.ग. ) जिला दुर्ग में संचालित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा अधिकारी की अस्थायी नियुक्ति किया जाना है , इस हेतु इच्छुक आवेदक अपने सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन वाक - इन - इन्टरव्यू हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर जमा कर सकते है . विवरण निम्नानुसार है ।  


यह भी देखें।

8वी 10वी पास के रिक्त पदों पर भर्ती

NHM CMHO Surajpur Recruitment 2021 जिला कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर में रिक्त पदों पर भर्ती


Post Name ( पद का नाम ):-‎ 

विशेषज्ञ चिकित्सक 

1. एनास्थिसिया 

2. रेस्पीरेटरी मेडिसीन 

3. जनरल मेडिसिन 

 चिकित्सा अधिकारी 

आई.सी.यू. स्टॉफनर्स  

स्टॉफनर्स 

ए.एन.एम. 

लैब टेक्नीशियन 

वार्ड बॉय


Number Of Post ( पदों की संख्या ):-‎ ‎

Total - 21 पद। 


Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-‎

डिप्लोमा इन एनास्थिसिया 

डिप्लोमा इन रेस्पीरेटरी मेडिसीन 

डिप्लोमा इन जनरल मेडिसीन 

MBBS कुल 10 पद BSC Nursing or GNM Course Passed & Live Registration in CG Nursing Council And 01 Year Experience of Working in ICU .BSC नर्सिंग या GNM कोर्स उत्तीर्ण और CG नर्सिंग काउंसिल में लाइव पंजीकरण।  12 "उत्तीर्ण, ANM INC संबद्ध प्रशिक्षण केंद्र और CG नर्सिंग काउंसिल में लाइव पंजीकरण से उत्तीर्ण। DMLT या BMLT कोर्स सीजी पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण के साथ या पैरामेडिकल कोर्स सीजी पैरामेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ में पंजीकरण के साथ पैथोलॉजी में उत्तीर्ण।


Pay Scale ( वेतनमान ) :-

8,800/-  तक 2.5 लाख तक


Age Limit ( आयु सीमा ) :-

 :- जिनकी आयु 18 वर्ष से कम एवं 65 वर्ष से अधिक न हो । 


Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-‎

Walk in interview


Job Location ( नौकरी स्थान ):-‎

Durg Chhattisgarh


Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-

11/04/2021


Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-‎

20/04/2021


वाक - इन - इन्टरव्यू 

तिथि 13 , 14 , 19 एवं 20 अप्रैल 2021 समय प्रातः 10:30 से 12:30 आवेदन का पंजीयन स्थान जिला पंचायत सभाकक्ष आवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित समय सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक पात्र सूची का प्रकाशन : दोपहर 3 बजे तक 

दावा आपत्ति हेतु निर्धारित समय : दोपहर 03:00 से 04:00 बजे तक 

दावा आपत्ति निराकरण : दोपहर 04:30



दुर्ग में विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा अधिकारी की भर्ती 2021

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

 Direct link - विभागीय विज्ञापन देखे

$ads={1}

सबसे पहले जॉब नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारे CGJobNews टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।

Join Telegram - Click Here


How to Apply Recruitment  Vacancy आवेदन कैसे करें :-

Walk in interview

Post a Comment

Previous Post Next Post