Surguja Recruitment 2021रेफ्रिजरेटर मैकेनिक की भर्ती योग्यता 12वी, आई.टी.आई ITI 

सरगुजा में रेफ्रिजरेटर मैकेनिक की भर्ती 2021  :-  संचालक स्वास्थ्य सेवायें , छत्तीसगढ़ परिपालन में सरगुजा संभाग अंतर्गत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- बलरामपुर एवं जशपुर के अधिनस्थ प्रशीतक मैकेनिक ( रेफ्रिजरेटर मैकेनिक ) के रिक्त तृतीय श्रेणी के पदों पर संविदा भर्ती की जानी है , जिसके लिए छ.ग. के मूल निवासी पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 15.04.2021 तक ( आवेदन केवल ई - मेल [email protected] में स्वीकार किये जायेगें , ' किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेंगे ) सायं 5:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में आमंत्रित किये जाते हैं । रिक्त पद का वर्गवार विस्तृत विवरण निम्नानुसार है ।  


यह भी देखें।

8वी 10वी पास के रिक्त पदों पर भर्ती

NHM CMHO Surajpur Recruitment 2021 जिला कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर में रिक्त पदों पर भर्ती


Post Name ( पद का नाम ):-‎ 

1 रेफ्रिजरेटर मैकेनिक  


Number Of Post ( पदों की संख्या ):-‎ ‎

Total - 02 पद। 


Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-‎

1 ) 10 + 2 पध्दति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वी उत्तीर्ण होना चाहिए । 

2 ) आई.टी.आई से प्रशितन एवं वातानुकूलन में प्रमाण पत्र या प्रशितन एवं वातानुकूलन में डिप्लोमा होना चाहिए । ( शैक्षणिक योग्यता 12 वी उत्तीर्ण का 50 प्रतिशत एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण का 50 प्रतिशत के आधार पर संयुक्त मेरिट सूची तैयार की जावेगी ।


Pay Scale ( वेतनमान ) :-

14,200/-  तक


Age Limit ( आयु सीमा ) :-

 :- जिनकी आयु 21 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक न हो । 


Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-‎

E - Mail के माध्यम से


Job Location ( नौकरी स्थान ):-‎

Ambikapur Chhattisgarh


Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-

24/03/2021


Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-‎

30/04/2021


जिला खनिज संस्थान न्यास बीजापुर में संविदा भर्ती हेत ।

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

 Direct link - विभागीय विज्ञापन देखे

$ads={1}

सबसे पहले जॉब नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारे CGJobNews टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।

Join Telegram - Click Here


How to Apply Recruitment  Vacancy आवेदन कैसे करें :-

पात्र एवं इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप दिनांक 15/04/2021 समय शायं 5:30 बजे तक स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन

Post a Comment

Previous Post Next Post