जिला- सुकमा में विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में संविदा रिक्त पदों पर भर्ती Sukma Recruitment 2021
: - Veterinary Assistant Surgeon and Assistant Veterinary Field Officer Chhattisgarh Recruiment :-
जिला- सुकमा अन्तर्गत विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु चिकित्सा रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में स्थानीय व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के डी.एम.एफ , मद के अन्तर्गत् पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है । संविदा भर्ती हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :
• Post Name ( पद का नाम ):-
1.पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ
2. सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी
• Number Of Post ( पदों की संख्या ):-
08 पद।
• Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-
1- B.V.Sc. & A.H . VETERINARY POLYTECHNIC ( D.A.H .. DIPLOMA IN ANIMAL HUSBANDRY )
• Pay Scale ( वेतनमान ) :-
18,420 /- से 40,840 तक
• Age Limit ( आयु सीमा ) :-
:- आवेदक की आयु दिनोंक 01.01.2020 की स्थिति में नानतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए ।
• Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-
Offline
• Job Location ( नौकरी स्थान ):-
Sukma Chhattisgarh
• Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-
02/01/2021
• Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-
18/01/2021
पशु चिकित्सा सहायक सर्जन और सहायक पशु चिकित्सा और क्षेत्र अधिकारी के लिए भर्ती Chhattisgarh Recruiment 2021 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए CG Job News कि अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।
विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
Direct link - विभागीय विज्ञापन देखे।
आवेदन कैसे करें :-
1. जिसके लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को कार्यालय उपसंचालक , पशु चिकित्सा सेवायें सुकमा , जिला - सुकमा ( छ. ग. ) में दिनाँक 18-01-2021 को प्रातः 11:00 बजे से साय 5:00 बजे तक संबंधित पद के विरूद्ध भर्ती हेतु शैक्षणिक एवं आवश्यक दस्तावेजों की आवेदन पत्र का एक सेट स्व - प्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित समय तक सौचे अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।
Note-
किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।
CG Naukri से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते है । कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को Whatsapp , Facebook & Telegram पर शेयर जरुर करें एवं उनकी हेल्प करें ।
Post a Comment