" नव प्रेरणा ” कोचिंग सेंटर हेतु शिक्षकों के लिए विज्ञापन
जिला प्रशासन बलौदाबाजार -भाटापारा के द्वारा " नव प्रेरणा " कार्यक्रम का संचालन किया जाना है ।
" नव प्रेरणा " कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए नये अवसर प्रदान करने हेतु प्रयास किया जा रहा है । " नव प्रेरणा " के अंतर्गत राज्य लोक सेवा आयोग एवं व्यवसायिक परीक्षा मंडल एवं अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को नये अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा कोचिंग क्लास प्रारंभ किया जा रहा है । प्रतियोगी परीक्षाओं में शिक्षकों के रूप में राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञों से आवेदन आंमत्रित किया जाना हैं अतः अभिरूचि के अनुरूप आवश्यक अनुभव प्रमाणपत्रों के साथ शिक्षकों से निम्नानुसार विषयों में आवेदन आमंत्रित किया जाता है ।
1. इतिहास
2.भूगोल
3. अर्थशास्त्र ( अर्थ व्यवस्था )
4. भारत का संविधान
5. गणित
6. छत्तीसगढ़ सामान्य
7.अंग्रेजी
8. हिन्दी भाषा एवं व्याकरण
9. समाज शास्त्र
10.कम्प्यूटर
11. दर्शन शास्त्र
12. छत्तीसगढ़ी भाषा एवं व्याकरण
13.लोक प्रशासन
14. पर्यावरण
15. विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी
16. समसामयिकी
17. भारतीय संस्कृति
18. तार्किक क्षमता
19. कल्याणकारी क्रियात्मक कार्यक्रम एवं कानून ( अतंराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खेल घटनाए एवं संगठन )
Direct link - विज्ञापन ।
Application format
Teacher
Student
शिक्षको के चयन की पात्रता / अर्हता एवं प्रक्रिया
1. आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए ।
2. आवेदकों को ऊपर दर्शित विषयों के अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षा से संबधित सामान्य ज्ञान अंग्रेजी , गणित , तार्किक क्षमता , विज्ञान के अध्यापन का सामान्य अनुभव होना चाहिए ।
3. उन शिक्षकों को पहली प्राथमिकता दी जायेगी जो छ.ग. लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा सहित साक्षात्कार में शामिल हुए हो । इसके साथ ही अन्य राष्ट्रीय / राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो
4. आवेदक किसी कोचिंग संस्थान से जुडे हो तथा संबंधित कोचिग संस्था में अध्यापन कार्य का न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव हो ।
5. आवेदक 18 जनवरी 2021 तक स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक द्वारा अथवा स्वयं कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार - भाटापारा ( छ.ग. ) पिन नं . 493332 पर आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्वीकार / जमा किये जा सकेगे । निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।
6. नियुक्त होने पर शिक्षकों को प्रति कालखण्ड ( प्रति क्लास ) के लिए 600.00 रूपये की दर निर्धारित की गई है एवं प्रतिदिन 01 शिक्षक को अधिकतम 04 कालखण्ड ( क्लास ) लेने की अनुमति होगी ।
7. प्रत्येक कक्षा की काल अवधि 4500 मिनट निर्धारित की गई है ।
8. शिक्षकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से निर्धारित जिला चयन समिति के द्वारा किया जायेगा ।
9. शिक्षकों के चयन प्रक्रिया पर जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा ।
Post a Comment