CMHO Jashpur Recruitment कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला जशपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती जल्दी करे आवेदन : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला जशपुर में विभिन्न पदों को राज्य आपदा मोचन निधि एवं अन्य कोविट -19 कार्यों हेतु प्राप्त निधि के व्यवसायिक सेवा मद से 89 दिवस के लिये कार्य पर लिया जाना है ।Office of the Chief Medical and Health Officer, District Jashpur इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 9.05.2021 तक समय दोपहर 02:00 बजे तक ई - मेल के माध्यम से अपने स्वप्रमाणित संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्थारथ्य अधिकारी जिला जशपुर छ 0 ग 0 के कार्यालयीन ई - मेल आई.डी. [email protected] पीडीएफ ( PDF ) फाईल बनाकर प्रेषित कर सकते है । पीडीएफ फाईल ही स्वीकार्य किया जायेगा। जशपुर में होने वाली भर्ती सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को Subscribe करें एवम् CGJobNews में प्रति दिन Visit करें।  


यह भी देखें।

CMHO Durg Recruitment 2021

CMHO Raipur Recruitment 2021


• Post Name ( पद का नाम ):-‎ 

1.चिकित्सा अधिकारी 

2.आर.एम.ए. गैस 

3.स्टीवर्ड ( मैनीफोल्ड टैक्नीशियन ) 

4.एएनएम पुरुष स्वास्थ्य कार्यकता 

5.लैब असिस्टेंट 

6.माईको बायोलॉजिस्ट


• Number Of Post ( पदों की संख्या ):-‎

Total - 40 पद। 


• Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त इंसर्बेशन से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री। सीजी मेडिकल काउंसिल में स्नातक। आईटीआई डिप्लोमा।

12 वीं पास और ANM कोर्स लाइव रजिस्ट्रेशन के साथ CG नर्सिंग काउंसिल में 12 पास और MPW कोर्स लाइव रजिस्ट्रेशन के साथ CG पैरा मेडिकल काउंसिल । एमएससी  मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी।


• Pay Scale ( वेतनमान ) :-

35000/ से 56100/ तक


• Age Limit ( आयु सीमा ) :-

 :- जिनकी आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक न हो । 


• Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-‎

Mail 📩


• Job Location ( नौकरी स्थान ):-‎

जशपुर 


• Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-‎

03/05/2021


• Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-‎

09/05/2021


Office of the Chief Medical and Health Officer, District Jashpur (CG)

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

Direct link - विभागीय विज्ञापन 


सबसे पहले जॉब नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारे CGJobNews टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।

Join Telegram - Click Here


How to Apply Recruitment  Vacancy आवेदन कैसे करें :-

Mail के माध्यम से


Post a Comment

Previous Post Next Post