कार्यालय प्रबंध संचालक , जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद वनमण्डल , गरियाबंद के लिए भर्ती :- जिला बनोपज सहकारी संघ मर्यादित , गरियाबंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति धुर्वागुढ़ी लिटिपारा , कामराज , कोठीगांव , मदनपुर एवं बेगरपाला में प्रबंधक पद के रिक्त पद के भर्ती करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 09/02/2021 समय 5:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ।
यह भी देखें।
• Post Name ( पद का नाम ):-
प्रबंधक
• Number Of Post ( पदों की संख्या ):-
Total - 06 पद।
• Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-
1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी ( 10 + 2 ) उत्तीर्ण होगी ।
2. अभ्यर्थी का संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा ।
3. यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो , जिसने नियुक्ति के पूर्व के पांच वर्ष में से कम से कम तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो ।
4. अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक होगा । ।
• Pay Scale ( वेतनमान ) :-
10,000 /- तक
• Age Limit ( आयु सीमा ) :-
:- 1 जनवरी 2021 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम अथवा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
• Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-
Offline
• Job Location ( नौकरी स्थान ):-
Gariaband Chhattisgarh
• Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-
27/01/2021
• Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-
09/02/2021
विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
Direct link - विभागीय विज्ञापन देखे।
Join Telegram - Click Here
How to Apply Recruitment Vacancy आवेदन कैसे करें :-
प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित , गरियाबंद जिला गरियाबद ( छ.ग. )
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित , गरियाबंद के नाम से संबोधित हो एवं सीधे जिला यूनियन कार्यालय में जमा करें अथवा रजिस्टर एडी / स्पीड पोस्ट से भेजा जावें ।
Post a Comment