CGMFPFED Raipur Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज ( व्यापार एवं विकास ) सहकारी संघ मर्यादित रायपुर में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती 

CGMFPFED Recruitment Manager (Accounts Deputy Manager (Internal Audit) Programmer Tax Assistant Ayurvedic Doctor (Contract) post :- छत्तीसगढ़ राज्य में लघु वनोपज ( व्यापार एवं विकास ) सहकारी संघ मर्यादित् में सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर नियुक्ति किया जाना है । प्रबंधक ( लेखा ) , उप - प्रबंधक ( आंतरिक अंकेक्षण ) प्रोग्रामर , कर सहायक के रिक्त नियमित पदों तथा आयुर्वेद चिकित्सक के संविदा पद पर भर्ती किया जाना है । CGMFPFED VACANCY अतः निम्नानुसार रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदकों से आवेदन पत्र दिनांक 06.02.2021 ( शनिवार ) तक स्पीड / रजिस्टर्ड डाक से आमंत्रित किये जाते है ।Direct Recruitment on vacant posts in Chhattisgarh State Small Forest Produce (Trade and Development) Cooperative Union Maryadit Raipur


Post Name ( पद का नाम ):-‎ 

प्रबंधक ( लेखा )

उप - प्रबंधक ( आंतरिक अंकेक्षण )

प्रोग्रामर कर सहायक 

आयुर्वेदिक चिकित्सक ( संविदा )


Number Of Post ( पदों की संख्या ):-‎ ‎

Total - 04 पद। 


Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-‎

 1. चार्टर्ड एकाउन्टेंट परीक्षा उत्तीर्ण । 

 अभ्यर्थी को भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान ICAI का सदस्य होना अनिवार्य है । 

चार्टर्ड एकाउन्टेंट / आई.सी.डब्ल्यू.ए . उत्तीर्ण 

2.कम्प्यूटर साईस एवं इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में स्नातक ( बी.ई. कम्प्यूटर साइंस ) या कम्प्यूटर उपयोजन में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि ( एम.सी.ए. ) 

3.एम.काम , में 60 अंक से उत्तीर्ण । 

4. भारतीय चिकित्सा द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था आयुर्वेद में स्नातक उपाधि , इन्टर्नशिप सहित । 

विधि द्वारा स्थापित किसी आयुर्वेद मंडल में पंजीकृत ।


Pay Scale ( वेतनमान ) :-

 15,600 /- से 40,000 तक


Age Limit ( आयु सीमा ) :-

 :- आवेदक की 01.01.2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 ।


Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-‎

Offline 


Job Location ( नौकरी स्थान ):-‎

Raipur Chhattisgarh


Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-

18/01/2021


Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-‎

06/02/2021


CGMFPFED Vacancy Recruitment संविदा भर्ती Chhattisgarh Vacancy 2021

Chhattisgarh State Minor Forest Produce ( Trading & Development ) Co-operative Federation Ltc. Vacancy 29-01-2021 यह भी देखें.


विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

Direct link - विभागीय विज्ञापन देखे Application form


Join Telegram - Click Here


How to Apply CGMFPFED Recruitment  Vacancy आवेदन कैसे करें :-

इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक आवेदन पत्र दिनांक 06.02.2021 ( शनिवार ) तक स्पीड / रजिस्टर्ड डाक से आमंत्रित किये जाते है ।


Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।


CG Job News  से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते है । कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों में Whatsapp , Facebook & Telegram पर शेयर जरुर करें एवं उनकी हेल्प करें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post