Jashpur District Recruiment Guest Teacher 2020
जशपुर में संविदा अतिथि शिक्षक Guest Teacher के लिए भर्ती 2020 के 33 पद रिक्त है उक्त रिक्त 33 पद के विरुद्ध जिले में निवासस्त विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा / बिरहोर जाति के शिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिक शाला / पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 33 अतिथि संविदा शिक्षक के पद पर प्रति संस्था 01 अतिथि शिक्षक को शिक्षा सत्र 2020-21 में नियुक्ति दिनांक से माह अप्रैल 2021 तक के लिये अस्थाई रूप से नियुक्ति प्रदान किया जाना है इच्छुक अभ्यार्थी दिनांक 26 सितम्बर 2020 तक अपने विकासखण्ड के जनपद पंचायत कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर Exam कैसे दे ? Visit Now
Guest Teacher अतिथि शिक्षक नियुक्त किये जाने मापदण्ड :
1. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगा । शासन द्वारा रिक्त पदों पर नियुक्ति होने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त माना जावेगा ।
2 अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी ( अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ) के द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र एवं तहसीलदार द्वारा जारी निवास प्रमाण - पत्र संलग्न करना अनिवार्य
3. जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है ।
4. सर्वेक्षित पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार का सदस्य होना अनिवार्य है ।
5. प्राथमिक स्तर के शिक्षक हेतु न्यूनतम हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षक हेतु न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
6. अतिथि शिक्षक हेतु परीक्षा परिणाम एवं कार्य संतोषजनक पाये जाने पर उसी संस्था में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए नियुक्ति , चयन समिति की अनुशंसा पर कलेक्टर महोदय द्वारा की जावेगी ।
7. नियमानुसार महिला हेतु आरक्षण लागू होगा ।
8. नियुक्त किये गये अतिथि शिक्षकों का 10 दिवस का प्रशिक्षण शिक्षा विभाग द्वारा कराया जायेगा ।
मानदेय भुगतान :
अतिथि के रूप में नियुक्त प्राथमिक स्तर के शिक्षक को 10,000 / - ( रूपये दस हजार मात्र ) एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को 12.000 / - ( रूपये बारह हजार मात्र ) प्रतिमाह एकमुश्त भुगतान किया जायेगा । इसके अतिरिक्त किसी प्रकार के भत्ते की पात्रता नहीं होगी ।
विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
विज्ञापन देखे ।
Post a Comment