CMHO Bijapur Recruiment कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर में विभिन्न रिक्त पदों पर Walk in Interview अंतिम तिथि 24-09-20
CG Bijapur Recruiment 2020 जिलों में कोविड -19 के संक्रमण से रोकथाम , नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोविड -19 अस्पतला में सेवायें देने हेतु संविदा आधार पर पद पूर्ति किये जाने संबंधी कलेक्टर महोदय जिला बीजापुर के द्वारा संविदा आधार पर अतिरिक्त पद आबंटित किये जाने के फलस्वरूप निम्नाकित आबंटित पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों का Walk in Interview पदनाम के सम्मूख दर्शित तिथि को आयोजित किया जावेगा । इच्छुक एवं पात्र अर्हताधारी अभ्यर्थी निर्धारित एवं वांछित दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर में उपस्थित हो सकते हैं । रिक्त संविदा पदों का विवरण निम्नानुसार है -
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती 2020
• Post Name ( पद का नाम ):-
1.वार्ड ब्वॉय
2.लैब तकनीशियन
3.डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
• Number Of Post ( पदों की संख्या ):-
22 पद।
• Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-
1. D.M.L.T. या B.M.L.T. सीजी पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण के साथ पाठ्यक्रम।
3.कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के साथ 12वी पास
• Pay Scale ( वेतनमान ) :-
8,800/- से 14,000/- तक
• Age Limit ( आयु सीमा ) :-
1. उम्मीदवार की आयु 01.01.2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष होनी चाहिये , शासन द्वारा समय - समय पर आयु सीमा में दी गई छुट का प्रावधान होगा ।
• Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-
Walk in interview
• Job Location ( नौकरी स्थान ):-
Bijapur Chhattisgarh
• Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-
16/09/2020
• Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-
24/09/2020
CMHO Bijapur Vacancy रिक्त पदों भर्ती के लिए CG Job News कि अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।
विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
विज्ञापन देखे ।
आवेदन कैसे करें
Walk in interview के माध्यम से दिनांक 22/09/2020 से 23/09/2020
तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर ( छ. ग. ) में किया जावेगा ।
आवश्यक दस्तावेज-
Walk in Interview के समय निम्न अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति अनिवार्यतः संलग्न किया जावे :
> 10 वीं की अंकसूची ( जन्मतिथि के प्रमाण हेतु )
> निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्षों की अंकसूची / संबंधित डिग्री / इंटर्नशीप प्रमाण पत्र ।
> छ.ग. पैरामेडिकल कॉन्सिल पंजीयन का जीवित प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
> रोजगार पंजीयन का जीवित प्रमाण पत्र आवश्यक है । > समक्ष अधिकारी द्वारा प्रदाय जाति प्रमाण पत्र ( आरक्षित वर्ग हेतु )
> समक्ष अधिकारी द्वारा प्रदाय मूल निवास प्रमाण पत्र ।
Post a Comment