CG NHM Recruiment राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हेतु 800 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रशिक्षण हेतु भर्ती अंतिम तिथि 24 सितंबर 2020

CG NHM Recruiment 2020 :- मिशन संचालक , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से ऐसे इच्छुक एवं उत्साही अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाता है , जो समुदाय को अपने घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए " 6 माह के " सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस " प्रशिक्षण जुलाई -2020 बैच में आवेदन करना चाहते हैं ।

वे अभ्यर्थी जो इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेंगे , वे उपस्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ होकर समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय हेतु " मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर " के रूप में सेवाएं देंगे एवं अन्य मैदानी कार्यकर्ताओं जैसे - ए.एन.एम . , एम.पी. डब्ल्यू . एवं मितानिन की टीम का भी नेतृत्व करेंगे । उपरोक्त नियुक्ति राज्य के किसी भी जिले के चिन्हांकित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर -उप स्वास्थ्य केन्द्रों में काउंसिलिंग के माध्यम से संविदा आधार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन , छत्तीसगढ़ के नियमानुसार की जायेगी।


• Post Name ( पद का नाम ):-‎ 

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी

• Number Of Post ( पदों की संख्या ):-‎

800 पद। 


Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-‎

 1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिग कोर्स- बी.एस.सी , ( नर्सिंग ) , पोस्टबेसिक बी.एस.सी. ( नर्सिंग ) , एवं जी.एन.एम. में उत्तीर्ण हो ।


Pay Scale ( वेतनमान ) :-

10,000 /- प्रतिमाह


Age Limit ( आयु सीमा ) :-

1. अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2020 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए । ( अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु अधिकतम आयु 40 वर्ष )


Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-‎

Online


Job Location ( नौकरी स्थान ):-‎ ‎

Chhattisgarh


Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-‎

21/09/2020


Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-‎ ‎

24/09/2020


 CG Latest Vacancy रिक्त पदों भर्ती के लिए  CG Job News कि अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।


विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

 

विज्ञापन देखे  /  Online Form


आवेदन कैसे करें 

"विभागीय वेबसाइट www.csheath.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन दिनांक 20/09/2020 से 24/09/2020 रात्रि 12:00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे ।"

Post a Comment

Previous Post Next Post