Bastar District Recruiment वॉक इन इंटरव्यू (लैब तकनीशियन केवल) और संविदा भर्ती के लिए अन्य पद (DMFT) के लिए विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती अंतिम तिथि 28 सितंबर 2020

Bastar District Recruitment 2020 : स्व. बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय डिमरापाल जगदलपुर में कोविड -19 से संबंधित पैरामेडिकल स्टॉफ , सहायक एवं अन्य स्टॉफ के कलेक्टर जिला बस्तर जगदलपुर द्वारा जिला खनिज न्यास मद से निश्चित मासिक मानदेय पर पदों की पूर्ति करने हेतु भर्ती दिनांक 17.08.2020 के आधार पर निम्नानुसार पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया जाता है । 

जिला बस्तर के इच्छुक उम्मीदवार निम्नानुसार कार्यालय , संयुक्त संचालक सह अधीक्षक , स्व ० बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय डिमरापाल , जगदलपुर जिला बस्तर में केवल लैब टेक्नीशियन के पद हेतु संपूर्ण दस्तावेजों के साथ स्वयं निर्धारित तिथि 22.09.2020 समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं एवं शेष पदों हेतु दिनांक 21.09.2020 दिन सोमवार कार्यालयीन समय तक रजिस्टर्ड डाक से कार्यालय संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक , स्व बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय डिमरापाल , जगदलपुर जिला बस्तर के पते पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् आवेदन मान्य नहीं की जावेगी । :- CG Employment News

यह भी देखे..OFFICE OF THE ADVOCATE GENERAL Recruitment उच्च न्यायालय परिसर बिलासपुर में शीघ्रलेखक सहायक ग्रंथपाल सहायक वर्ग -3 / टायपिस्ट की सीधी भर्ती


Post Name ( पद का नाम ):-‎ 

1.लैब टेक्नीशियन ( वायरोलोजी विभाग )  

2.लैब अटेंडेन्ट ( वायरोलॉजी विभाग ) 

3.डाटा एन्ट्री आपरेटर ( वायरोलॉजी विभाग ) 

4.डायलिसिस टेक्नीशियन ( कोविड -19 हेतु )

5.वाहन चालक ( कोविड -19 हेतु )


Number Of Post ( पदों की संख्या ):-‎ ‎

10 पद। 


Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-‎

 1. जीव विज्ञान , भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र में हायर सेकेन्ड्री परीक्षा 10 + 2 उत्तीर्ण , शासकीय संस्थान से पैथोलॉजी टेक्निशीयन पाठ्यक्रम प्रशिक्षित एवं राज्य पैरामेडिकल काउंसिल से पंजीकृत, डाटा एन्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी में डाटा एन्ट्री गति 8000 की ( Key ) डिप्रेशन प्रतिघंटा ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ) मान्यता प्राप्त संस्था से डायलिसिस टेक्नालॉजी में बीएससी या डायलिसिस टेक्नालॉजी में डिप्लोमा पाठ्यक्रम राज्य पैरामेडिकल काउसिल में पंजीकृत यीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण एवं भारी ( हेवी ) वाहन चलाने अनुज्ञापत्र ( लायसेंस ) होना चाहिए ।


Pay Scale ( वेतनमान ) :-

  10,000/- से 15,000/-


Age Limit ( आयु सीमा ) :-

1. आयु सीमा 01 जुलाई , 2020 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए ।


Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-‎

Offline, walk in interview


Job Location ( नौकरी स्थान ):-‎

जगदलपुर Chhattisgarh


Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-

15/09/2020


Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-‎

21/09/2020


 Vacancy रिक्त पदों भर्ती के लिए  CG Job News कि अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।


विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

विज्ञापन देखे 📂


आवेदन कैसे करें :-

आवेदन करने का पता : - इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को दिनाक 15/09/2020 समय 12:00 दोपहर से दिनांक 21/09/2020 समय 05:00 PM तक ऑफलाइन आवेदन करना होगा ।

 छायाप्रति सीलबंद लिफाफे में अंतिम तिथि से दिनांक 21/09/2020 तक कार्यालयीन समयावधि में " कार्यालय संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक , स्व बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय डिमरापाल , जगदलपुर जिला बस्तर के पते पर दिनांक -15/09/2020 से 21/09/2020 संध्या 5:00 बजे तक को पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्राप्त आवेदन को ही मान्य किया जावेगा ।


👉Terms & Conditions


CG Employment News के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2020-21 के बारे में जानकारी प्रदान करता है । Job In Chhattisgarh.

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।


CG Job News Chhattisgarh Employment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते है । कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को WhatsApp , Facebook & Telegram पर शेयर जरुर करें एवं उनकी हेल्प करें ।


Post a Comment

Previous Post Next Post