( ADPM ) - RGSA Recruitment : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान ( RGSA ) योजना अंतर्गतसहायक जिला समन्वयक का संविदा भर्ती
Free Jobs Alert cgjobnews.in
![]() |
Surajpur Chhattisgarh |
( ADPM ) - RGSA Recruitment : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान ( RGSA ) योजना अंतर्गत जिला स्तर पर जिला पंचायत गठित होने वाले DPMU ( District Project Management Unit ) के लिये स्वीकृत पद सहायक जिला समन्वयक ( ADPM ) - RGSA का संविदा नियुक्ति किया जाना संविदा नियुक्ति हेतु जारी मार्गदर्शिका एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( संविदा नियुक्ति ) संविदा नियुक्ति हेतु इच्छुक व निर्धारित अर्हता एवं योग्यता रखने वाले छ . ग . राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों से संलग्न निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र वांछित अर्हता एवं योग्यता की स्व प्रमाणित प्रमाण पत्रों सहित आमंत्रित किया जाता है । आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 21/11 / 2019 को सायं 5:30 बजे तक केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे व्यक्तिगत रूप से या विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा ।
( ADPM ) - RGSA Vacancy 2019 CG Recruitment
Post Name ( पद का नाम ):-
सहायक जिला समन्वयक ( ADPM ) - RGSA
Number Of Post ( पदों की संख्या ):-
1 पद।
Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):- . मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रामीण विकास / ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर न्यूनतम 60 % अंक के साथ उत्तीर्ण । 2 . शासकीय संस्था से 01 वर्ष का समान कार्य का अनुभव ।
Pay Scale ( वेतनमान ) :-
25000/-
Age Limit ( आयु सीमा ) :-
विज्ञापित पदों हेतु आवेदन की 1 - 1 - 2019 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित आयु - सीमा एवं छूट लागू होगा ।
Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-
Offline
Job Location ( नौकरी स्थान ):-
Surajpur Chhattisgarh
Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-
07/11/2019
Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-
21/11/2019
सहायक जिला समन्वयक ( ADPM ) - RGSA Recruitment कि अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।
विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
Pdf Download
आवेदन कैसे करें :-
संविदा नियुक्ति हेतु इच्छुक व निर्धारित अर्हता एवं योग्यता रखने वाले छ . ग . राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों से संलग्न निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र वांछित अर्हता एवं योग्यता की स्व प्रमाणित प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 21/11 / 2019 को सायं 5:30 बजे तक केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे।
CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...
Note-
किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।
Free Jobs Alert Chhattisgarh Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें ।
Post a Comment