CMHO Bilaspur Recruitment चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर में भर्ती
CMHO Bilaspur Recruitment जिला खनिज न्यारा निधि अंतर्गत वर्ष 2019 - 20 में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग , जिला बिलासपुर के अंतर्गत संविदा में विभिन्न रिक्त पदों ( एमसीएच गौरेला ) पर वाक - इन - इंटरव्यू के द्वारा नियुक्ति की जानी है । संविदा पर भर्ती किये जाने वाले पदों का विवरण निम्नानुसार है :
CG CMHO Bilaspur Vacancy 2019 CG Recruitment Details:
Post Name ( पद का नाम ):-
1. स्त्री रोग विशेषज्ञ Gynaecologist
2. शिशु रोग विशेषज्ञ Pediatrician
3. निश्चेतना विशेषज्ञ Anaesthetist
4. डायलीसिस टेक्नीशियन Dialysis Technician
Number Of Post ( पदों की संख्या ):-
5 पद।
Pay Scale ( वेतनमान ):-
100000/-
Age Limit ( आयु सीमा ) :-
1 जनवरी 2019 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष होना चाहिए । आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2019 से की जावेगी । इस आयु सीमा में सभी प्रकार की छूट सम्मिलित है ।
Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-
Walk In Interview
Job Location ( नौकरी स्थान ):-
Bilaspur Chhattisgarh
Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-
23/10/2019
Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-
23/10/2019
Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-
PG Degree / Diploma obs Gynaeor Diplomainobs & Gynae Registrstion in Chhattisgarh Medical Council
CMHO Bilaspur Recruitment कि अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।
विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
- Pdf Download
चयन प्रक्रिया प्राप्त आवेदनों में से रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये अनुसार अभ्यर्थियों को वाक - इन - इंटरव्यू / कौशल परीक्षा / चयन तथा दस्तावेज सत्यापन हेतु आहूत किया जावेगा।
सत्यापन के समय निग्न अभिलेखों के साथ अभ्यार्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है -1 . 10 वी एवं 12 वीं की अंक सूची
2 - स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची
3 - संबंधित डिग्री ( प्रोविजनल एवं अपूर्ण पंजीयन वाले आवेदन मान्य नहीं होंगे )
4 - जीवित रोजगार पंजीयन
5 - संबंधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र
6 - सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र
7 . मूल निवासी प्रमाण पत्र
8 - विकलांगता प्रमाण पत्र
9 - अनुभव प्रमाण पत्र - यह केवल शासकीय संस्थान एवं सार्वजनिक संस्थानों तथा शासकीय वित्तीय सहायता प्राप्त संस्थानों ( यथा SHRC ) या उपक्रमों का ही मान्य होगा । अनुभव प्रमाण पत्र में अनुभव की अवधि का स्पस्ट उल्लेख नहीं होने तथा कार्यालयीन जावक कमांक नही होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा । न्यूनतम 1 वर्ष का शासकीय अनुभव पुर्ण होने पर ही अनुभव का अंक मिलेगा ।
CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...
Note-
किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।
Free Jobs Alert Chhattisgarh Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें |
Police vacancy kab aayega
ReplyDeletePost a Comment