अतिथि शिक्षक अवस्था हेतु विज्ञापन
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी
जिला - सूरजपुर ( छ0ग0 )
www.cgjognews.in


Surajpur Chhattisgarh

/ / अतिथि शिक्षक अवस्था हेतु विज्ञापन / /

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर दिनांक 24 . 06 . 2019 के तहत राज्य अंतर्गत शासकीय शालाओं में अध्यापन हेतु अतिथि शिक्षक की व्यवस्था करने के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है । उक्त पत्र के तारतम्य में सूरजपुर जिले में संचालित शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सकेण्डरी विद्यालयों में विषय अंग्रेजी , गणित , भौतिक , रसायन , जीव विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के रिक्त पदों पर अध्यापन हेतु अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानी है इस हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है
Start Date :- 05/10/2019
Last Date :- 14/10/2019

Surajpur Recruitment Notification 2019


शैक्षणिक अर्हता -
1 - संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं थी . एड . उत्तीर्ण । अतिथि शिक्षक चयन प्रकिया - जो विद्यामितान पूर्व में जिस शाला में सत्र 2018 - 19 में कार्यरत थे , उनकी सेवायें उसी शाला में पद रिक्त होने पर प्राथमिकता दी जावेगी ।
2 - तत्पश्चात सूरजपुर जिले में सत्र 2018 - 19 में कार्यरत विद्यामितानों को अतिथि शिक्षक चयन हेतु प्राथमिकता दी जादेगी ।
3 - विद्यामितान उपलबध न होने की स्थिति में अन्य आवेदकों से प्राप्त आवेदन में स्नातकोत्तर में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा ।
4 - इनमें से किसी भी परिस्थिति में स्नातकोत्तर में समान अंक होने पर अधिक उम्र के आवेदक का चयन किया जायेगा ।
5 - मानदेय - अतिथि शिक्षक को रूपये 18000 / - ( रूपये अट्ठारह हजार मात्र ) मासिक । इसका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जाएगा । - उपस्थिति - संस्था प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक की उपस्थिति हेतु पृथक से पंजी संधारित की जाएगी एवं मानदेय का भुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर ही होगा । निर्धारित कार्य दिवस में अध्यापन नहीं करने पर अनुतातिक रूप से मानदेय की कटौती की जाएगी ।
अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।


विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
Pdf download


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ... JOBS
CG Recruitment Notification 2019

Note-
 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें

Post a Comment

Previous Post Next Post